भारत और पाकिस्तान की टीमें जब आमने-सामने होती हैं तो मैदान पर काफी गहमागहमी देखने को मिलती है। कई बार हीट ऑफ द मोमेंट दोनों टीमों के खिलाड़ी भिड़ भी जाते हैं। ऐसी ही एक घटना 2007 में कानपुर में देखने को मिली थी, जब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर और भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर एक-दूसरे से मैदान पर भिड़ गए थे। आमतौर पर क्रिकेट में कहा जाता है कि जो घटनाएं मैदान पर होती हैं, उसका मैदान से बाहर जाने के बाद कोई तूक नहीं रह जाता। हालांकि, अफरीदी और गंभीर के मामले में इसके ठीक उलट है। गंभीर और अफरीदी उस घटना के बाद से कई बार सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे पर तंज कसते हुए देखे गए हैं। चाहे मामला क्रिकेट का हो या राजनीतिक, दोनों एक-दूसरे को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते।
रविवार को भारत-पाकिस्तान मैच से पहले भी एक ऐसी ही घटना देखने को मिली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अफरीदी ने गंभीर पर एक बार फिर तंज कसा। उन्होंने एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान गंभीर को लेकर कुछ ऐसा कहा, जो कि फैन्स को नगावार गुजरा। इस पर हरभजन सिंह के रिएक्शन ने फैन्स का गुस्सा और बढ़ा दिया। अफरीदी ने कहा कि भारतीय टीम में कोई गंभीर को पसंद नहीं करता। अफरीदी ने कहा- ऐसा नहीं है कि मेरी किसी भारतीय खिलाड़ी से लड़ाई हुई है। जी हां, सोशल मीडिया पर कभी-कभी गौतम गंभीर के साथ कुछ बहस भी हो जाती है। मुझे लगता है कि गौतम एक ऐसा चरित्र है जिसे भारतीय टीम में भी कोई पसंद नहीं करता है। अफरीदी के इस बयान के बाद वहां मौजूद होस्ट हंसने लगे। इस बयान पर हरभजन ने भी कोई जवाब नहीं दिया, बल्कि वह भी हंसने लगे। भारतीय टीम को भज्जी का यह रिएक्शन पसंद नहीं आया। सोशल मीडिया पर हरभजन की आलोचना हो रही है और फैन्स ने उनसे नाराज हैं। भारतीय प्रशंसकों की ओर से कई ट्वीट भी किए गए जहां उन्होंने हरभजन द्वारा गंभीर पर अफरीदी की टिप्पणी के बाद हंसने पर निराशा व्यक्त की है। वहीं, एशिया कप 2022 के अपने पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में 147 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान ने 43 रन की पारी खेली। भुवनेश्वर कुमार ने चार और हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट लिए। जवाब में भारत ने कड़े मुकाबले को 19.4 ओवर में पांच विकेट से जीत लिया। हार्दिक ने छक्के के साथ मैच को खत्म किया। भारत की ओर से विराट कोहली ने 35 रन, रवींद्र जडेजा ने 29 गेंदों में 35 रन और हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों में 33 रन की नाबाद पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद नवाज ने तीन और नसीम शाह ने दो विकेट लिए। भारतीय टीम अब अपने अगले मैच में 31 अगस्त को हॉन्गकॉन्ग से भिड़ेगी। वहीं, पाकिस्तान की टीम दो सितंबर को हॉन्गकॉन्ग से भिड़ेगी।