भारत और पाकिस्तान की टीमें किसी भी खेल में जब आमने-सामने होती हैं तो मैदान पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिलती है। खेल के अलावा जुबानी जंग भी देखने को मिलती है। हाल के दिनों में क्रिकेट के मैदान पर ऐसा काफी कम हुआ है। दोनों टीमों के खिलाड़ी दोस्तों की तरह व्यवहार करते हैं और एक-दूसरे से मिलने का कोई मौका नहीं छोड़ते। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार (10 सितंबर) को एक वीडियो शेयर किया, जिसे दोनों देशों के क्रिकेट फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। दरअसल, शाहीन अफरीदी ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एक खास तोहफा दिया। बुमराह हाल ही में पिता बने हैं। वह एशिया कप के बीच मुंबई लौटे थे। इस कारण नेपाल के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए थे। बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने बेटे अंगद को जन्म दिया। पिता बनने के बाद बुमराह वापस टीम के साथ जुड़ गए और पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरे। शाहीन ने बुमराह को पिता बनने पर बधाई दी। उन्होंने कहा, ”भाई जी, बहुत-बहुत मुबारक हो। नए शहजादे के लिए यह छोटा सा तोहफा है। अल्लाह उसे हमेशा खुश रखे और वह नया बुमराह बने।” बुमराह ने शाहीन को इसके लिए शुक्रिया कहा। दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
रिजर्व डे पर पूरा होगा मैच
दरअसल, एशिया कप के सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान की टीमें कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आमने-सामने हुई। बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम ने 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बना लिए थे, तभी बारिश आ गई। इसके बाद खेल शुरू नहीं हो सका। आखिरकार अंपायरों ने मैच को रिजर्व डे पर करवाने का फैसला किया। अब सोमवार को फिर से मैच उसी स्कोर से आगे शुरू होगा।
दरअसल, एशिया कप के सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान की टीमें कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आमने-सामने हुई। बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम ने 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बना लिए थे, तभी बारिश आ गई। इसके बाद खेल शुरू नहीं हो सका। आखिरकार अंपायरों ने मैच को रिजर्व डे पर करवाने का फैसला किया। अब सोमवार को फिर से मैच उसी स्कोर से आगे शुरू होगा।
вывод из запоя в стационаре ростова вывод из запоя в стационаре ростова .
вывод из запоя круглосуточно вывод из запоя круглосуточно .
самые точные прогнозы на спорт https://rejting-kapperov13.ru/ .