मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे धड़े को बीकेसी के मैदान में मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमएमआरडीए) ने दशहरा पर रैली करने की मंजूरी दे दी है। बांद्रा कुर्ला के शिवाजी मैदान में शिवसेना उद्धव ठाकरे समूह की रैली करने के आवेदन को खारिज कर दिया गया था। सोमवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट को रैली की अनुमति मिलने के बाद शिवसेना सांसद और प्रवक्ता अरविंद सावंत ने कहा कि शिवाजी पार्क के लिए मंजूरी लेना अब आसान होगा। उन्होंने कहा कि शिंदे समूह को बीकेसी के एमएमआरडीए मैदान में रैली करने की अनुमति देते समय ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के सिद्धांत को लागू किया गया था। जो मुंबई में पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ से कुछ ही दूरी पर है। शिवसेना गुटों ने प्रतिष्ठित शिवाजी पार्क में अपनी रैलियां आयोजित करने का दावा किया था। हालांकि पहले दोनों पार्टियों ने ही बीकेसी में दशहरा पर रैली करने की परमिशन मांगी थी। शिंदे गुट को बीकेसी में अपनी रैली करने की अनुमति मिल गई है। लेकिन बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) द्वारा शिवाजी पार्क मैदान के लिए कोई निर्णय नहीं लिया गया है। प्रवक्ता अरविंद सावंत ने कहा कि पहले आओ-पहले पाओ के सिद्धांत के आधार पर उन्हें शिवाजी पार्क में रैली की अनुमति मिल जाएगी।
शिंदे खेमा करेगा बीकेसी मैदान में दशहरा पर रैली, शिवसेना बोली-शिवाजी पार्क में अनुमति मिलनी आसान
183