#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

शिकागो से लॉस एंजिल्स तक में हो रहा सुंदर कांड, ऐसे चल रहीं अयोध्या के लिए विदेश में तैयारियां

108

राम मंदिर के लिए भले ही प्रधानमंत्री मोदी ने देश और दुनिया भर के लोगों से गुजारिश की हो कि 22 जनवरी को अयोध्या आने से बचें, लेकिन दुनिया भर में कुछ अलग ही तैयारियां चल रही हैं। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूके समेत कनाडा की रामायण सभा समेत सुंदरकांड परिवार, शिकागो के राम भक्तों ने तो भारत का अपना टिकट भी बुक करा लिया है। दुनिया के अलग-अलग देशों में रह रहे लोग एक दूसरे के संपर्क में हैं, और अयोध्या आकर राम मंदिर के दर्शन करने वाले हैं। अमेरिका के “सुंदरकांड परिवार शिकागो” से जुड़े अनुज पुरवार कहते हैं कि भले ही 22 जनवरी को वह लोग दर्शन न कर सकें, लेकिन वह अयोध्या में राम मंदिर के शुभारंभ के दो-तीन दिनों के बाद आशीर्वाद जरूर लेने पहुंच रहे हैं। राम मंदिर दर्शन के लिए जितना उत्साह देश के लोगों में देखने को मिल रहा है, उतना ही विदेश में रह रहे भारतवंशियों में भी है। अमेरिका के शिकागो में रह रहे सॉफ्टवेयर इंजीनियर अनुज परिवार सुंदरकांड परिवार शिकागो से जुड़े हैं। अनुज कहते हैं कि वह और सुंदरकांड परिवार शिकागो से जुड़े हुए बहुत से लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं। ज्यादातर लोगों ने राम मंदिर के शुभारंभ के दौरान की ही भारत आने की टिकट बुक कराई है। वह कहते हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को अयोध्या न जाकर उसके बाद में आने का आह्वान किया है, इसलिए वह और उनके परिवार से जुड़े लोग 22 जनवरी के बाद अयोध्या में भगवान राम के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। उनका कहना है कि शिकागो के सुंदरकांड परिवार से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति की जड़ें भारत से ही जुड़ी हुई हैं। अनुज पुरवार कहते हैं कि अमेरिका में हर सप्ताह उनके इस परिवार से जुड़े व्यक्ति ऑनलाइन सुंदरकांड का पाठ कर रहे हैं। अनुज के मुताबिक अयोध्या में शुरू हो रहे राम मंदिर के भव्य शुभारंभ से पहले शिकागो में उनके सुंदरकांड परिवार ने न सिर्फ ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का अभियान चलाया है, बल्कि अमेरिका के अलग-अलग राज्यों में सुंदरकांड परिवार के माध्यम से भगवान राम के भव्य मन्दिर के शुभारंभ के मौके को और अभूतपूर्व बनाने की तैयारी की है। सुंदर कांड परिवार से जुड़े सॉफ्टवेयर इंजीनियर नीरज झा कहते हैं कि वह भी अपने पूरे परिवार के साथ 20 जनवरी को दिल्ली पहुंच जाएंगे। वह कहते हैं कि उनकी बहन ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में रहती है। वह भी पूरे परिवार के साथ 20 जनवरी को ही भगवान राम के दर्शन करने के लिए भारत पहुंच रहीं हैं। वह कहते हैं कि एक जनवरी से उनके नेबरहुड में भारतवंशी रोजाना सुंदर काण्ड पाठ शुरू कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में प्रोफेसर अनु नेगी वहां की रामायण सभा से जुड़ी हैं। अनु कहती हैं कि ऑस्ट्रेलिया के अलग-अलग शहरों में उनकी सभा से जुड़े हुए बहुत से लोग सुंदरकांड और रामचरितमानस का पाठ 14 जनवरी से शुरू करने जा रहे हैं। यह पाठ अयोध्या में शुरू हो रहे भगवान राम के मंदिर के उद्घाट्न के मौके पर हो रहा है। अनु कहती हैं कि उनका पूरा परिवार 24 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया से इंडिया आ रहा है। महज सात दिन की छुट्टी लेकर सिर्फ अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के दर्शन करके वापस लौट जाएंगे। इसी तरह रामायण सभा की यूके और जर्मनी से जुड़े हुए लोग भी अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। लंदन में रहने वाले रुचिर शर्मा बताते हैं कि वह और उनके बहनोई अमेरिका लॉस एंजिल्स से 21 जनवरी को भारत पहुंच रहे हैं। रुचिर बताते हैं कि उनके कई दोस्त भी अयोध्या में भगवान राम के दर्शन करने के लिए ही भारत आ रहे हैं। लॉस एंजिल्स में रहने वाले टीसी ठाकुर कहते हैं कि वह बीते कई वर्षों से भारत नहीं आए हैं। अयोध्या में राम मंदिर के भव्य उद्घाटन के बाद व दर्शन करने के लिए 27 जनवरी को पूरे परिवार के साथ पहुंच रहे हैं। टीसी ठाकुर कहते हैं कि उनके डाउन टाउन इलाके के मंदिर में राम लला को लेकर पूजा अर्चना शुरू हो चुकी है। कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में रहने वाले दीपक पटेल वहां की एक बड़ी ग्रॉसरी चेन शॉप से जुड़े हैं। वह कहते हैं कि अपने दोस्तों और परिवार के साथ अगले दो महीने के भीतर अलग-अलग दिनों में भारत आकर अयोध्या में भगवान राम के दर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं।