प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को पुरी-राउरकेला मार्ग पर ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह ओडिशा की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस है। प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई । मौके पर ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और कई विधायक भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस में भुवनेश्वर से अंगुल की यात्रा के दौरान छात्रों के साथ बातचीत की। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “यही हमारे प्रधानमंत्री जी का काम करने का तरीका होता है, स्पीड से होता है, बड़े पैमाने पर और बड़ी महत्वाकांक्षा और नई आकांक्षा के साथ होता है।” प्रधान ने कहा, “मैं आज बहुत खुश हूं, वंदे भारत एक्सप्रेस मेरे गांव से गुजर रही है…यह (वंदे भारत) ओडिशा को जोड़ेगी और ओडिशा के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाएगी… लोगों को परिवहन सुविधाएं प्रदान करेगी, और यह ट्रेन आम लोगों के लिए है।
शिक्षा मंत्री ने की ओडिशा की दूसरी वंदे भारत ट्रेन में मौजूद छात्रों से बातचीत
142