हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के घर चोरी की खबर सामने आई है। हालांकि, मामला कुछ दिन पुराना है, जिससे जुड़ा अपडेट पुलिस ने आज मीडिया को दिया है। इस घटना के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि मुंबई पुलिस ने जुहू में शिल्पा शेट्टी के बंगले में चोरी करने के आरोप में दो लोगों को अरेस्ट किया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं। हालांकि, पुलिस ने यह साफ किया है कि एक्ट्रेस के विदेश में होने की वजह से घर से वास्तव में क्या-क्या चोरी हुआ है इसका अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस अधिकारी ने इस बारे में कहा कि “घटना तब सामने आई जब शिल्पा के ‘किनारा’ बंगले के हाउसकीपिंग मैनेजर ने चोरी की शिकायत लेकर पुलिस से संपर्क किया। अधिकारी ने कहा कि शिकायत के अनुसार, मई के अंत से बंगले में कुछ मरम्मत का काम चल रहा था। वहीं, अभिनेत्री अपने परिवार के सदस्यों के साथ 24 मई को विदेश चली गई थीं। उन्होंने कहा, “6 जून को जब हाउसकीपिंग मैनेजर ने एक्ट्रेस के बंगले का दौरा किया तो उन्होंने पाया कि हॉल, डाइनिंग रूम और मास्टर बेडरूम में घरेलू सामान हर जगह बिखरा हुआ था। शिल्पा की बेटी के बेडरूम में अलमारी भी खुली मिली थी। इसके बाद मैनेजर ने बंगले में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। उन्होंने बताया कि एक वीडियो में मास्क पहने एक अज्ञात व्यक्ति स्लाइडिंग विंडो खोलकर बेडरूम में घुसता और सामान चुराते नजर आया।” अधिकारी ने कहा कि उनकी शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 457, 380, 511 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। उन्होंने आगे कहा, “पुलिस ने शिल्पा के बंगले और आस-पास के इलाकों में लगे 70 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की। उपलब्ध सबूतों के आधार पर, शहर के विले पार्ले इलाके से दो लोगों को पकड़ा गया।” वर्क फ्रंट की बात करें तो फिल्मों के बाद शिल्पा जल्द ही ओटीटी पर धमाल मचाने वाली हैं। वह रोहित शेट्टी की वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में एक्शन अवतार में नजर आने वाली हैं। इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय भी हैं। फैंस को इस शो का बेसब्री से इंतजार है।
शिल्पा शेट्टी के बंगले में हुई चोरी, मुंबई पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
90