शिल्पा शेट्टी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘निकम्मा’ को लेकर खूब चर्चा में हैं। कुछ समय पहले अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर सुपरवूमन के अवतार में एक तस्वीर शेयर की थी और यह अवतार उनकी फिल्म ‘निकम्मा’ के लिए ही था। वहीं, अब इस फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च हो गया है, जिसे फैंस द्वारा अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हाल ही में इस फिल्म के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई, जिसमें शिल्पा शेट्टी ने बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के बीच चल रही बहस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। हैरानी की बात ये है कि शिल्पा का बयान साउथ सिनेमा के हक में गया है।
बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के बीच चल रही बहस पर अब तक कई बॉलीवुड सितारों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और अब इस लिस्ट में शिल्पा शेट्टी का नाम भी जुड़ गया है। साउथ की फिल्मों की बढ़ती पॉपुलैरिटी पर शिल्पा शेट्टी ने कहा, ‘साउथ की फिल्में इतनी चल रही हैं क्योंकि उनमें कंटेंट होता है। मुझे निकम्मा को लेकर भी ये पूरा यकीन है कि यह फिल्म जरूर चलेगी क्योंकि इसमें कंटेंट कॉमेडी और हर तरह का मसाला है।’
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिल्पा शेट्टी ने अपने किरदार के बारे में बात की। अभिनेत्री ने कहा, ‘फिल्म में मेरे किरदार का नाम अवनी है, जो मेरी रियल पर्सनैलिटी से बिल्कुल अलग है। वह सुपरहीरो नहीं है बल्कि एक बहुत ही पावरफुल किरदार है। अगर आप थिएटर में शिल्पा शेट्टी को देखना चाहते हैं, तो मैं चाहूंगी की आप न जाएं। आपको निराशा ही हाथ में लगेगी। वहां अवनी शिल्पा पर भारी पड़ती है। मैंने 14 साल के बाद इस तरह के किरदार के लिए हामी भरी है। डायरेक्टर ने ही मुझे मनाया है। इस फिल्म में वो सब कुछ हैं, जो ऑडियंस को चाहिए।’
सब्बीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘निकम्मा’ 17 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस और शब्बीर खान फिल्म्स के बैनर तले बनी है। इस फिल्म में शिल्पा के साथ अभिनेत्री भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यू दसानी और शर्ली सेतीया भी नजर आएंगे।