केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नारायण राणे और शिवसेना के बीच मामला शांत होता नहीं दिख रहा है। अपनी हालिया गिरफ्तारी को लेकर शुक्रवार को नारायण राणे ने अपनी सफाई दी है और शिवसेना पर निशाना साधा है। राणे ने कहा है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। शिवसेना के पास सत्ता है, इसलिए उसने मुझे गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही उन्होंने शिवसेना, उसके नेताओं और मंत्रियों पर कई तरह के आरोप लगाए हैं। राणे में रत्नागिरी में यह बातें कहीं।
मैं कार्रवाई से डरा नहीं हूं
नारायण राणे ने कहा कि संजय राउत बिना मतलब के बोलते हैं। विनायक और संजय राउत शिवसेना के पतन का कारण बनेंगे। राणे ने कहा कि जो भी शिवसैनिक उनके घर पर हमला करने आए थे पुलिस ने अच्छे से उनकी खातिरदारी की। उन्होंने शिवसेना पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले दो साल में इस क्षेत्र के लिए शिवसेना ने किया क्या है? राणे ने कहा कि वह सोच रहे थे कि अगर वह मेरे खिलाफ कार्यवाही करेंगे तो मैं डर जाऊंगा। लेकिन हमारी यात्रा सफल रही है। गौरतलब है कि कोंकण में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर आपत्तिजनक कमेंट करने के लिए राणे को गिरफ्तार कर लिया गया था। बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया था।
ममता बनर्जी पर भी साधा निशाना
नारायण राणे ने इस दौरान कोंकण और कश्मीर के बीच दूरी का उदाहरण देते हुए ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा। राणे ने कहा कि कोंकण और कश्मीर के बीच उतनी ही दूरी है, जितनी कि ममता बनर्जी के प्रधानमंत्री बनने में है। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार पर असफलता के भी आरोप लगाए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र कोविड के मामले में नंबर एक पर है, लेकिन प्रदेश सरकार ने कुछ नहीं किया। सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई। दिशा सालियान का रेप और हत्या हुई, लेकिन आज भी साजिशकर्ता खुलेआम घूम रहे हैं।