मुंबई। मुंबई में शिवसेना मेलावा का आयोजन किया गया था, जिसमें अलग अलग क्षेत्र से भारी संख्या में शिवसैनिकों ने पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यकर्ता मेलावा में पहुचने वाले सभी शिवसैनिकों का जोरदार स्वागत और सत्कार किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई के चर्चित व वाहतूक सेना के महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष साजिद सुपारीवाला की ओर से मुंबई स्थित गोल चौकी के सामने शिवसेना कार्यकर्ता मेलावा का आयोजन किया था जिसमें भारी संख्या में शिवसेनिक पहुंच कर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के साथ सभी ने अपनी अपनी राय रखी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम के आयोजक साजिद सुपारीवाला, व शिव व्यापारी सेना के महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष व ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन आँफ भारत के ठाणे जिला अध्यक्ष अथवा मुंंब्रा ठाणे मुंबई के चर्चित युवा नेता अब्दुल गनी पटेल उर्फ गनी मच्चांड, एवं कामगार सेना महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष साजिद खान, महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष कामगार सेना के इरफान हाकम, अनवर भाई वर्ली, अफजल खान, अशरफ खान, शकील भाई मुंबई, रियाज भाई वर्ली यादि भारी संख्या में शिवसेनिक मौजूद थे। वहीं गनी मच्चांड ने बताया कि साजिद सुपारीवाला ने नियाज का आयोजन के साथ शिवसेना कार्यकर्ता मेलावा का आयोजन किया गया था, जिसमें मुंबई व ठाणे के सैकड़ों शिवसैनिक कार्यक्रम में पहुंचे। गनी मच्चांड ने कहा कि साजिद सुपारीवाला ने जो कार्यक्रम का आयोजन किया था उनका इंतजाम बहुत अच्छा था, साजिद भाई ने इस तरह कार्यक्रम का आयोजन कर सभी शिवसैनिकों की एक दुसरी की मुलाकात करवाई जो बहुत अच्छा लगा।
शिवसेना मेलावा का आयोजन, बड़ी संख्या में पहुंचे शिवसेनिक, सभी का सत्कार किया गया।
815