शिवसेना (उद्धव गुट) विधायक नितिन देशमुख को नागपुर से पुलिस ने हिरासत में लिया है। दरअसल शिवसेना विधायक नागपुर में महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास तक पैदल मार्च निकाल रहे थे। जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने नितिन देशमुख और उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया। बीते हफ्ते भी पुलिस ने नितिन देशमुख को हिरासत में लिया था। खबर के अनुसार, नितिन देशमुख का आरोप है कि विदर्भ क्षेत्र के 69 गांवों में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। जिन गांवों में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है, वह अकोला की बालापुर विधानसभा के अंतर्गत आते हैं और देशमुख यहीं से विधायक हैं। मांग को लेकर देशमुख नागपुर में उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास तक पैदल मार्च निकाल रहे थे लेकिन उन्होंने इसके लिए पुलिस से इजाजत नहीं ली थी, जिसके बाद पुलिस ने शिवसेना विधायक को उनके समर्थकों के साथ हिरासत में ले लिया। नागपुर के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया कि देशमुख को शहर के बाहरी इलाके से हिरासत में लिया गया। विधायक और उनके समर्थकों को अकोला ले जाया गया है, जहां पुलिस इस पर विचार कर रही है कि विधायक के खिलाफ इस मामले में केस दर्ज किया जा सकता है या नहीं। बीते हफ्ते भी नितिन देशमुख को बिना इजाजत पैदल मार्च निकालने के मामले में हिरासत में लिया गया था।
शिवसेना विधायक समर्थकों संग हिरासत में, देवेंद्र फडणवीस के आवास के घेराव का मामला
104