
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर के लिए बीता साल काफी शानदार रहा है। सिनेमाघरों में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘ऊंचाई’ दोनों को ही समीक्षकों और दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। ऐसे में नए साल को अपने लिए शानदार बनाने के लिए अनुपम खेर इस समय अपनी आगामी फिल्म‘शिव शास्त्री बलबोआ’ का जोरों-शोरो से प्रमोशन कर रहे हैं। ऐसे में अनुपम खेर हाल ही में अपनी फिल्म ‘शिव शास्त्री बलबोआ’ की टीम के साथ मुंबई में वर्सोवा बीच की सफाई करने पहुंचे। ‘शिव शास्त्री बलबोआ’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए अनुपम खेर इसमें एक अलग अवतार में नजर आएंगे, जिसके लिए उन्होंने खुद को पूरी तरह से ट्रांसफॉर्म कर दिया है। अनुपम खेर ‘शिव शास्त्री बलबोआ’ की टीम के साथ हाल में एक सामाजिक गतिविधि करते नजर आए। दरअसल, अभिनेता अनुपम खेर, नरगिस फाखरी सहित उनकी पूरी टीम मुंबई में वर्सोवा बीच की सफाई करने गए। यहां तक पहुंचने के लिए अनुपम खेर ने ऑटो रिक्शा में सफर किया। इस एक्टिविटी में अनुपम खेर और नरगिस के साथ कई छात्र, ग्रामीण लोग और कुछ किसान भी शामिल हुई थे।
