श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात जून से तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। पहले मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में कई दिग्गजों की वापसी हुई है। इनमें मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल और स्टीव स्मिथ शामिल हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने श्रीलंका के खिलाफ फरवरी में हुए टी-20 मैच और पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में एकमात्र टी-20 मुकाबले में हिस्सा नहीं लिया था। अब ये सभी श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच में दिखाई देंगे। इनकी वापसी से श्रीलंकाई टीम मजबूत हो गई है। टीम कम्पोजिशन को लेकर बात करते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने कहा कि हमने पहले दो स्पिनर्स को खेलाने का फैसला लिया था। हालांकि, पिछले कुछ दिनों में यहां बारिश हुई है। इसलिए फिंच ने तीन तेज गेंदबाजों को प्लेइंग-11 में शामिल करने का फैसला लिया। फिंच ने कहा कि पिच में हल्की घास है और यहां काफी बारिश भी हुई है। आउटफील्ड भी गीली है। उम्मीद है कि पिच में स्पिन होगी, लेकिन तेज गेंदबाजों को ज्यादा मिलने की उम्मीद है। प्रेमदासा में पिछले कुछ दिनों में कम क्रिकेट मैच हुए हैं और बारिश के कारण फिलहाल मैदान पर कवर्स हैं। हम श्रीलंकाई टीम को कम नहीं आंक रहे। उनके पास भी बेहतरीन पेस अटैक हैं। दुष्मंथा चमीरा इस अटैक को लीड कर रहे हैं।
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे, सीरीज का आखिरी मैच पल्लीकल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। तीन मैचों की टी-20 सीरीज के बाद पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद दोनों टीमें दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भिड़ेंगी।
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एश्टन एगर, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, जोश हेजलवुड।
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एश्टन एगर, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, जोश हेजलवुड।