आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। जगन मोहन रेड्डी गुरुवार को दिल्ली पहुंचे थे। दोनों के बीच यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी और आंध्र प्रदेश के सीएम के बीच राज्यों से जुड़े मुद्दों पर बात भी हुई है। जगन मोहन रेड्डी ने पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की। बता दें कि इससे पहले तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बुधवार को मिले थे। इस मुलाकात के बाद टीडीपी और भाजपा के बीच करीबी बढ़ने के कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि, इसके एक दिन बाद ही जगन मोहन रेड्डी दिल्ली पहुंचे।
संसद में पीएम मोदी से मिले आंध्र प्रदेश के सीएम, निर्मला सीतारमण से भी की मुलाकात
49