क्रिकेट वर्ल्ड के ग्रुप मुकाबले में भारत आज बांग्लादेश के साथ अपना चौथा मुकाबला खेलने वाला है। बांग्लादेश के खिलाफ यह मुकाबला विराट कोहली के लिए खास होगा। दरअसल, विराट एक खास रिकॉर्ड के बेहद करीब है। भारतीय क्रिकेट टीम के चेज मास्टर 26 हजार रन पूरा करने में कुछ ही कदम दूर है। 26 हजार रन पूरा करने के साथ विराट श्रीलंकाई पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ देंगे। बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली को केवल 77 रन बनाने की जरूरत है और इसी के साथ वह सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा और रिकी पोन्टिंग के साथ 26 हजार रन पूरा करने की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। विराट कोहली फिलहाल 25923 रन पूरा कर चुके हैं। वहीं महेला जयवर्धने 25957 रन के साथ लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। वहीं रिकी पोन्टिंग 27483 के साथ तीसरे तो कुमार संगकारा 28016 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने अपने क्रिकेट इतिहास में 34357 रन के साथ पहले स्थान पर हैं।
वर्ल्ड कप में जड़ चुके हैं दो अर्धशतक
वर्ल्ड कप के अपने तीनों ही मुकाबलों में भारत को जीत हासिल हुई है। वहीं इन तीनों मुकाबलों में विराट कोहली ने दो अर्धशतक जड़ चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेले गए मुकाबले में विराट ने 85 रनों की पारी खेली थी, तो वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ 55 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाया। पाकिस्तान के खिलाफ विराट का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पाया और वे केवल 16 रन ही बना पाए थे। जहां भारत वर्ल्ड कप में अपने तीनों मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है, तो वहीं बांग्लादेश अबतक तीन मुकाबलों में केवल एक ही मुकाबला जीतने में कामयाब हो पाई है। पुणे में आज बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय क्रिकट टीम के रन मशीन एक बड़ी पारी के साथ 26 हजार रन पूरा करने के मकसद से मैदान में उतरने वाली है।
सचिन-संगकारा और पोंटिंग के साथ जुड़ेगा विराट का नाम, इस खास रिकॉर्ड से महज 77 रन दूर है चेज मास्टर
373