ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दुर्घटनास्थल का जायजा लेने पहुंची थी। उन्होंने वहां इस हादसे में ओडिशा सरकार की हरसंभव मदद करने का वादा भी किया था।
ममता बनर्जी ने मंगलवार को इस हादसे पर बात करते हुए कहा कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल की सरकार मिलकर काम कर रही है। उन्होंने कहा- ‘वे मुफ्त में चिकित्सा उपलब्ध करा रहे हैं। पश्चिम बंगाल के 103 लोगों की इस हादसे में मौत हुई है तो वहीं 97 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। इस हादसे के बाद 31 लोगों की तलाश अभी भी जारी है।’ ममता ने रेल मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि इस हादसे में बहुत लोगों की जान चली गई। सच्चाई सबके सामने आना चाहिए। शुक्रवार को हुए इस हादसे के बाद तृणमूल कांग्रेस ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफा देने की मांग भी की थी। ट्रेन हादसे में घायल हुए लोगों से मिलने ममता बनर्जी कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भी पहुंची। बालासोर ट्रेन हादसे में करीब 277 लोगों की मारे गए थे, तो वहीं 850 के लगभग घायल हुए थे।
‘सच्चाई सबके सामने आना चाहिए’, बालासोर ट्रेन हादसे पर सीएम ममता बनर्जी ने रेल मंत्री पर साधा निशाना
110