#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

सड़क दुर्घटना में घायल हुए प्रीति झंगियानी के पति अभिनेता परवीन डबास, आईसीयू में भर्ती

18

अभिनेता परवीन डबास शनिवार, 21 सितंबर, 2024 की सुबह एक दुर्घटना में घायल हो गए। अभिनेता बांद्रा के एक अस्पताल के आईसीयू में हैं, उनकी पत्नी प्रीति झंगियानी उनके साथ हैं। उनकी टीम से मिली जानकारी के अनुसार, अभिनेता को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी टेस्ट किए। उनकी पत्नी, मोहब्बतें की अभिनेत्री प्रीति झंगियानी भी अस्पताल में उनकी देखभाल कर रही हैं। प्रो पंजा लीग का आयोजन करने वाली उनकी खेल टीम की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि बॉलीवुड अभिनेता और प्रो पंजा लीग के सह-संस्थापक परवीन डबास को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शनिवार सुबह एक दुर्भाग्यपूर्ण कार दुर्घटना के बाद वह बांद्रा के होली फैमिली अस्पताल के आईसीयू में हैं।’

प्रशंसकों से किया गया यह अनुरोध
बयान में आगे कहा गया, ‘घटना का विवरण अभी भी सामने आ रहा है, लेकिन हम पुष्टि कर सकते हैं कि परवीन डबास को वर्तमान में चिकित्सा सहायता मिल रही है। इस चुनौतीपूर्ण समय में हमारी संवेदनाएं परवीन और उनके परिवार के साथ हैं। प्रो पंजा लीग प्रबंधन स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और उचित रूप से अपडेट प्रदान करेगा। हम मिस्टर डबास और उनके प्रियजनों के लिए गोपनीयता का अनुरोध करते हैं। हम परवीन के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’ अभिनेता कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं। परवीन डबास को खोसला का घोसला, माई नेम इज खान, मानसून वेडिंग, रागिनी एमएमएस 2 जैसी फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है। उन्हें ‘इधर उधर’ और ‘हम है, कल आज और कल’ जैसे टीवी सीरियल्स में भी देखा गया है। उन्हें आखिरी बार प्राइम वीडियो के शर्माजी की बेटी में देखा गया था।