इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद का पिछले तीन सालों से खराब दौर जारी है। टीम 2021 और 2022 में आठवें स्थान पर रही थी। वहीं, पिछले सीजन में वह सबसे नीचे 10वें पायदान पर थी। 2016 में चैंपियन बनने वाली टीम के प्रदर्शन को देखकर स्टेडियम में उनकी मालकिन काव्या मारन काफी निराश हुईं। काव्या की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई। उन्हें निराश देखकर फैंस को भी बुरा लगा। इस लिस्ट में दिग्गज अभिनेता रजनीकांत भी हैं। सनराइजर्स की टीम ने पिछले सीजन में अपने कप्तान केन विलियम्सन को हटाया था। उसने दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम को यह जिम्मेदारी सौंपी थी। वहीं, वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को कोच बनाया था। टीम के कोचिंग दल में श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन भी हैं। इन दिग्गजों के होने के बावजूद टीम के प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ और उसने करीब-करीब हर मैच में काव्या मारन और टीम के फैंस को निराश किया। सनराइजर्स हैदराबाद को लेकर फिल्म स्टार रजनीकांत ने खुले तौर पर अपनी भावनाओं को शेयर किया। उन्होंने यह स्वीकार किया कि टेलीविजन पर काव्या मारन की निराशा को देखकर उन्हें परेशानी होती है। वह चाहते हैं कि सनराइजर्स हैदराबाद भविष्य में अच्छे खिलाड़ियों को टीम में चुने। जेलर ऑडियो लॉन्च के दौरान बोलते हुए रजनीकांत ने क्या कहा, ”कलानिधि मारन [काव्या मारन के पिता] को सनराइजर्स हैदराबाद टीम में अच्छे खिलाड़ियों को रखना चाहिए। आईपीएल के दौरान टीवी पर काव्या को इस तरह देखकर मुझे बुरा लगता है।” एसआरएच के मालिक से ‘थलाइवा’ का यह अनुरोध अब इंटरनेट पर वायरल हो गया है।
ब्रायन लारा की हो सकती है छुट्टी
हाल ही में यह खबर सामने आई थी कि फ्रेंचाइजी ने लगातार खराब प्रदर्शन के बाद टीम के कोच ब्रायन लारा को बर्खास्त करने का मन बना लिया है। वहीं, लारा ने भी टीम से खुद को अलग करने का मन बना लिया है। उनके स्थान पर लखनऊ सुपर जाएंट्स के पूर्व कोच एंडी फ्लावर को कोच बनाया जा सकता है। फ्लावर की जगह ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप में जीत दिलाने वाले जस्टिन लैंगर को लखनऊ ने अपना कोच बनाया है।