#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को खरीदने के लिए क्यों लुटाए 20.5 करोड़? अनिल कुंबले ने बताई वजह

165

पूर्व भारतीय कप्तान और कोच अनिल कुंबले का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप विजेता कप्तान पैट कमिंस को उनके कैप्टेंसी स्किल के लिए आईपीएल नीलामी में इतनी भारी राशि मिली है। सनराइजर्स हैदराबाद ने कमिंस को 20.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। कमिंस के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के अलावा मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स ने भी बोली लगाई थी। इसी वजह से बोली इतनी ऊपर पहुंची। कुंबले ने कहा, ‘यह सच में बहुत ज्यादा कीमत है। 20 करोड़ रुपये के पार बोली जाने की उम्मीद नहीं थी। हमें पता था कि वह अधिक कीमत में बिकेंगे, लेकिन 20 करोड़ रुपये पाकर उन्होंने रिकॉर्ड बनाया है।’ कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए थे, लेकिन जल्द ही उन्हें हमवतन मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ दिया। स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में आईपीएल नीलामी में खरीदा। उन्होंने कहा, ‘सनराइजर्स को शायद कप्तान की तलाश है और यही कारण हो सकता है कि कमिंस को खरीदने के लिए बेताब दिखे। शायद आरसीबी भी लंबे समय से कप्तान की तलाश में थी। पैट कमिंस को शुभकामनाएं। तीन ट्राफियां, लेकिन यह उन सब में सबसे बेहतरीन चीज रही।  विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मॉर्गन का मानना है कि कमिंस को ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय टीम के कप्तान के रूप में हाल में मिली सफलता का श्रेय मिला है। मॉर्गन ने कहा, ‘पैट कमिंस जिस तरह के गेंदबाज हैं और पिछले डेढ़ साल में उन्हें जो सफलता मिली है, वह शानदार है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली टीम की कप्तानी करने के अलावा एक गेंदबाज के तौर पर इंग्लैंड में एशेज बरकरार रखने में उन्होंने मदद की। फिर ऑस्ट्रेलियाईटीम को एक और वनडे विश्व कप दिलाया।  मॉर्गन ने कहा, ‘कमिंस को इतनी बड़ी राशि उनके हालिया फॉर्म और आत्मविश्वास को देखकर भी मिली है। यह डिमांड-सप्लाई का भी मुद्दा है। कुछ टीमें न केवल कप्तान के रूप में बल्कि चेंजिंग रूम में भी लीडरशिप रोल की तलाश में हैं। इसलिए पैट कमिंस पूरी तरह से अपनी कीमत को सही ठहराते हैं।’ फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम हैं। हालांकि, उनकी टीम का पिछले सीजन प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। टीम 14 मैचों में चार जीत और 10 हार के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर रही थी।