भिवंडी।एम हुसेन । समाजवादी पार्टी की भिवंडी महिला अध्यक्ष सुग्गीदेवी यादव ने अपने जन्मदिन के अवसर पर जरुरत मंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरित कर बड़ी सादगी से अपना जन्मदिन मनाया । बतादें कि सुग्गीदेवी यादव ने वैश्विक महामारी कोविड-19 लाॅकडाउन के शुरुआती दौर से ही समाजवादी नीतियों व अपने वरिष्ठों के पद चिन्हों पर चलते हुये जरुरतमंदों को निरंतर खाद्य सामग्री का वितरण कर रही हैं । इसी प्रकार अपने जन्मदिन के अवसर पर जनसंपर्क कार्यालय भंडारी चौक नारपोली स्थित जरुरतमंद महिलाओं को खाद्य सामग्री वितरण कर मनाया जन्मदिन । इस अवसर पर मुंब्रा के सपा नेता आदिल खान , ईशान्य मुंबई के जिला महासचिव सुभाष यादव , उत्तर यादव युवा संघ भिवंडी जिलाध्यक्ष रामदेव यादव , उपाध्यक्ष लल्लन यादव , उत्तर यादव युवा संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य सूरजपाल यादव , सपा नेता विनोद यादव , रंजना विश्वकर्मा , सुनील यादव समेत असंख्य लोग उपस्थित थे ।
सपा महिला भिवंडी जिलाध्यक्ष ने जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरण कर मनाया अपना जन्मदिन
576