अभिनेता और सांसद रवि किशन अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में शनिवार यानी नवरात्रि की सप्तमी से ‘अयोध्या के श्रीराम’ नामक एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग करेंगे। यह म्यूजिक वीडियो अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के बारे में है। बताया जा रहा है कि यह म्यूजिक वीडियो रवि किशन के करियर का सबसे महंगा म्यूजिक वीडियो होगा। इस म्यूजिक वीडियो का बजट इतना बड़ा है कि इस बजट में भोजपुरी फिल्म बन जाती है। म्यूजिक वीडियो ‘अयोध्या के श्रीराम’ का म्यूजिक वीडियो अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर के भव्य निर्माण से जुड़ा हुआ है। रवि किशन कहते हैं, ‘हम लोग वसुधैव कुटुम्बकम की परंपरा का निर्वहन करने वाले लोग हैं। हमें सम्पूर्ण मानवजाति की चिंता लगी रहती है, हम प्रभु श्रीराम से यही प्रार्थना करते रहते हैं कि सारी दुनिया में हिंदुत्व का परचम लहराए और हर जगह प्राणियों में सद्भावना हो। हिंदुत्व पर चलने की प्रेरणा हमें हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली है।’ अभिनेता रवि किशन ने कहा, ‘आज पूरे हिंदुत्व के अलख की ज्योति पूरे विश्व में जल रही है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुबई में भी स्वामी नारायण मंदिर की स्थापना करा चुके हैं और इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को भी दिल्ली के अक्षरधाम में दर्शन करा चुके हैं । ऐसे में जब हम मानवता की बात करते हैं तो यह सम्पूर्ण विश्व की मानव जाति की बात होती है। हम अहिंसा के पुजारी को मानने वाले लोग हैं, और हमारे प्रधानमंत्री भी उसी राह पर चलने के लिए बार बार हमें प्रेरित करते रहते हैं।’
अभिनेता रवि किशन के म्यूजिक वीडियो ‘अयोध्या के श्रीराम’ की शूटिंग शनिवार से गोरखपुर में शुरू होगी जिसने 500 डांसर भाग लेंगे। इस म्यूजिक वीडियो को डांस डायरेक्टर रिक्की गुप्ता कोरियोग्राफ करेंगे। मीनाक्षी एसआर व प्रणव वर्त के लिखे इस गीत को माधव एस राजपूत ने गाया है। और, उन्होंने ही इस गीत को संगीतबद्ध भी किया है। बताया जा रहा है कि ‘अयोध्या के श्रीराम’ रवि किशन के करियर का सबसे महंगा म्यूजिक वीडियो है। इस म्यूजिक वीडियो का बजट 50 लाख का बताया जा रहा है, जितने में भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग हो जाती है।