शरद पवार के एनसीपी अध्यक्ष पद से इस्तीफे की महाराष्ट्र समेत पूरे देश की राजनीति में चर्चा है। शरद पवार के समर्थक उनसे इस्तीफा वापस लेने की मांग कर रहे हैं। शरद पवार की बेटी और लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक सफाई कर्मचारी शरद पवार से अपना इस्तीफा वापस लेने की भावुक अपील कर रहा है। दरअसल सुप्रिया सुले सुबह की सैर के लिए निकलीं थी। इसी दौरान उन्हें रास्ते में संदेश पवार नामक सफाई कर्मचारी मिला। जिसने सुप्रिया सुले से अपील की कि शरद पवार अपना इस्तीफा वापस ले लें। सुप्रिया सुले ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बता दें कि शरद पवार के इस्तीफे के बाद उनके समर्थक इतने निराश थे कि कुछ लोग रोते हुए देखे गए। शरद पवार को मनाने की कोशिश की जा रही है कि वह अपना इस्तीफा वापस ले लें। मुंबई में एनसीपी की बैठक चल रही है, जिसमें शरद पवार के फैसले और अगले अध्यक्ष के नाम पर मंथन हो रहा है। बता दें कि शरद पवार ने ही एलान किया था कि नए अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगाने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा। इस कमेटी में एनसीपी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं। शरद पवार के इस्तीफे से एनसीपी में इस्तीफों का दौर भी शुरू हो गया है। एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र अव्हाड ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही अव्हाड ने बताया कि थाणे के एनसीपी पदाधिकारियों ने भी इस्तीफा दे दिया है। वहीं एनसीपी नेताओं की बैठक से पहले अजित पवार के आवास पर भी कई एनसीपी नेता पहुंचे, जिनमें कई विधायक भी शामिल हैं। शरद पवार के इस्तीफे को शिवसेना नेता संजय राउत ने भी महाराष्ट्र की राजनीति के लिए झटका बताया है।
सफाई कर्मचारी ने की पवार से इस्तीफा वापस लेने की भावुक अपील, सुप्रिया सुले ने शेयर किया वीडियो
105
seo продвижение сайтов в москве seo продвижение сайтов в москве .
комплексное продвижение сайтов москва комплексное продвижение сайтов москва .
двп дсп мдф двп дсп мдф .
онлайн казино беларусь онлайн казино беларусь .