#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

सबरीमला में हजारों श्रद्धालुओं ने की मंडला पूजा, अब फिर से कपाट खुलने का इंतजार

104

केरल में भक्तों ने मंडला पूजा की एक झलक पाने के लिए काफी इंतजार किया, जो आखिरकार खत्म हो ही गया। सबरीमला में स्थित भगवान अयप्पा के प्रसिद्ध मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। मंगलवार शाम को एक शोभायात्रा के दौरान मंदिर परिसर ‘सन्निधानम’ में एक पवित्र सुनहरी पोशाक थंका अंकी लाई गई थी। इस पोशाक को भगवान अयप्पा को पहनाया गया फिर मंडला पूजा की गई। मंदिर परिसर ‘सन्निधानम’ में अपने सिर पर इरुन्मुदिकेट्टू’ की पवित्र पोटली लिए और स्वामी शरणम अयप्पा मंत्रों का जाप करते हुए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं। वहीं, पूजा मंदिर के मुख्य पुजारी कंडारारू महेश मोहनारू के नेतृत्व में सारी रीति रिवाज से पूजा की गई।  मंडला पूजा केरल का एक प्रमुख त्योहार है। यह त्योहार सबरीमाला अयप्पा मंदिर में मनाया जाता है। यह पूजा 41 दिनों की लंबी तपस्या के समाप्त होने का प्रतीक है, जिसे मंडला कलाम के नाम से जाना जाता है। यह त्योहार भगवान अयप्पा के भक्तों द्वारा बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। मान्यता है मंडला पूजन करने वाले व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक बदलाव आता है।

घंटों कतार में खड़े रहे श्रद्धालु
सन्निधानम और उसके आसपास घंटों कतार में खड़े केरल और बाहर के हजारों तीर्थयात्रियों के अलावा त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (टीडीबी) के प्रमुख अधिकारी भी समारोह के दौरान गर्भगृह के समक्ष मौजूद थे।मंडला पूजा के तुरंत बाद मंदिर के दरवाजे बंद कर दिए गए। भक्तों के लिए शाम को फिर से मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे। मंदिर तीन दिनों के लिए बंद रहेगा और 30 दिसंबर को ‘मकरविलक्कू’ अनुष्ठानों के लिए फिर से खोला जाएगा।
सूत्रों ने बताया कि दो महीने तक चलने वाली वार्षिक तीर्थयात्रा के समापन पर 15 जनवरी को मंदिर में मकरविलक्कू अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा। वहीं, मंदिर का प्रबंधन करने वाले शीर्ष मंदिर निकाय टीडीबी के अधिकारियों ने पहले कहा था कि सीजन के दौरान 25 दिसंबर तक 31,43,163 भक्तों ने सबरीमाला में दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर तक पिछले 39 दिनों में मंदिर को 204.30 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।