मुंबई। परम पूज्य संत शिरोमणि बजरंगदास बापा की 45वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्री देसाई सई-सुतार ज्ञाति मंडल मुंबई द्वारा भक्ति गीत व भजन का कार्यक्रम 22 जनवरी 2022 को कांदिवली (ईस्ट) में स्थित देसाई दरजी वाड़ी में रखा गया था।जहाँ पर समाजसेवक किरीटभाई अमृतलाल चावड़ा को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। समाज में उनके योगदान व मुंबई तरंग गुजराती संस्करण का संपादक के पद नियुक्त करने पर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्री कांतिलाल केशव लाल मिस्त्री, उपाध्यक्ष छोटूभाई कालाभाई गोहिल,ट्रस्टी श्री बचूभाई नानजीभाई सरवैया, महामंत्री सुनीलभाई एम गोहिल,सह मंत्री श्री रोहितभाई परसोतमदास राठोड, दिलीपभाई पटेल इत्यादि लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लेकर व भक्तिभाव में लीन होकर परम पूज्य संत शिरोमणि बजरंगदास बापा को दिल से याद किया।
समाजसेवक किरीटभाई चावड़ा सम्मानित
1069