#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

समीर वानखेड़े को सीबीआई ने तीसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया, 24 मई से पहले होना होगा पेश

90
कार्डेलिया क्रूज ड्रग्स केस में पूर्व रीजनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। इस मामले की जांच सीबीआई के हाथ में है। अब तक उनसे दो बार पूछताछ की जा चुकी है। इस बीच जांच एजेंसी ने समीर को पूछताछ के लिए नया समन जारी कर दिया है। इसमें उन्हें 24 मई से पहले सीबीआई के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। बता दें कि कार्डेलिया क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जानबूझकर फ्रेम करने और उनसे 25 करोड़ की रिश्वत की मांग करने को लेकर एनसीबी के पूर्व रीजनल डायरेक्टर की जांच चल रही है। इससे पहले वानखेड़े दो बार सीबीआई के सामने इस मामले में पूछताछ के लिए हाजिर हो चुके हैं।
Sameer Wankhede Summoned By CBI former Mumbai NCB Zonal Director to Appear before 24 May

हाल ही में इस केस में शाहरुख और समीर वानेखेड़े के बीच की व्हॉट्सएप चैट लीक हो गई थी। इस चैट में दोनों के बीच आर्यन खान को लेकर की गई बातचीत सामने आई थी। इस बातचीत में किंग खान ने कथित रूप से समीर से आर्यन को जेल में न डालने का अनुरोध किया था। चैट सामने आने के बाद सीबीआई ने बॉ्म्बे हाई कोर्ट में कड़ी आपत्ति जताई थी। जांच एजेंसी ने कहा था कि समीर ने खुद को बेकसूर साबित करने के लिए ये चैट लीक की हैं। इसके बाद हाई कोर्ट ने उन्हें कड़ी फटकार लगाते हुए भविष्य में ऐसा न करने की सलाह भी दी थी। गौरतलब है कि उच्च न्यायालय से समीर वानखेड़े को गिरफ्तारी से बचने के लिए फिलहाल अंतरिम राहत मिली हुई है। पहले यह राहत 22 मई तक थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर आठ जून कर दिया गया है। दरअसल, ,वानखेड़े ने हाई कोर्ट में सीबीआई की एफआईआर रद्द करने के लिए एक याचिका दायर की है, जिस पर सुनवाई करते हुए जस्टिस अभय आहूजा और जस्टिस एमएम सथाये की अवकाशकालीन बेंच ने उन्हें यह राहत दी है। अदालत ने वानखेड़े से एक हलफनामा भी देने को कहा है कि वह जांच के दौरान मीडिया से बात नहीं करेंगे और बुलाए जाने पर सीबीआई के सामने पेश होते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *