कार्डेलिया क्रूज ड्रग्स केस में पूर्व रीजनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। इस मामले की जांच सीबीआई के हाथ में है। अब तक उनसे दो बार पूछताछ की जा चुकी है। इस बीच जांच एजेंसी ने समीर को पूछताछ के लिए नया समन जारी कर दिया है। इसमें उन्हें 24 मई से पहले सीबीआई के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। बता दें कि कार्डेलिया क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जानबूझकर फ्रेम करने और उनसे 25 करोड़ की रिश्वत की मांग करने को लेकर एनसीबी के पूर्व रीजनल डायरेक्टर की जांच चल रही है। इससे पहले वानखेड़े दो बार सीबीआई के सामने इस मामले में पूछताछ के लिए हाजिर हो चुके हैं।
हाल ही में इस केस में शाहरुख और समीर वानेखेड़े के बीच की व्हॉट्सएप चैट लीक हो गई थी। इस चैट में दोनों के बीच आर्यन खान को लेकर की गई बातचीत सामने आई थी। इस बातचीत में किंग खान ने कथित रूप से समीर से आर्यन को जेल में न डालने का अनुरोध किया था।
चैट सामने आने के बाद सीबीआई ने बॉ्म्बे हाई कोर्ट में कड़ी आपत्ति जताई थी। जांच एजेंसी ने कहा था कि समीर ने खुद को बेकसूर साबित करने के लिए ये चैट लीक की हैं। इसके बाद हाई कोर्ट ने उन्हें कड़ी फटकार लगाते हुए भविष्य में ऐसा न करने की सलाह भी दी थी। गौरतलब है कि उच्च न्यायालय से समीर वानखेड़े को गिरफ्तारी से बचने के लिए फिलहाल अंतरिम राहत मिली हुई है। पहले यह राहत 22 मई तक थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर आठ जून कर दिया गया है। दरअसल, ,वानखेड़े ने हाई कोर्ट में सीबीआई की एफआईआर रद्द करने के लिए एक याचिका दायर की है, जिस पर सुनवाई करते हुए जस्टिस अभय आहूजा और जस्टिस एमएम सथाये की अवकाशकालीन बेंच ने उन्हें यह राहत दी है। अदालत ने वानखेड़े से एक हलफनामा भी देने को कहा है कि वह जांच के दौरान मीडिया से बात नहीं करेंगे और बुलाए जाने पर सीबीआई के सामने पेश होते रहेंगे।