समृद्धि एक्सप्रेसवे पर शनिवार को भीषण बस हादसे में 25 यात्रियों की मौत हो गई। समृद्धि हाईवे पर हुआ यह सबसे बड़ा और भयानक हादसा था। एक निजी बस लोहे के खंभे से टकरा गई और उसमें आग लग गई। रात के दौरान बस में सोए हुए यात्री आग की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बस में यात्री नागपुर, यवतमाल, वर्धा जिले के थे। समृद्धि एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे के बाद एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा है। शरद पवार ने देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा है कि लोग समृद्धि एक्सप्रेसवे सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं देखते हैं, दुर्घटनाओं में मरने वाले लोग देवेंद्रवासी हो रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि हादसों की अहम वजह सड़क का काम वैज्ञानिक तरीके से नहीं होना है, इसके लिए सड़क बनाने की योजना बनाने वाले दोषी हैं। पिछले कुछ वर्षों में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर कई दुर्घटनाएं हुई हैं और लगातार हो रही हैं। एनसीपी अध्यक्ष पवार ने कहा कि मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि समाधान नहीं है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए विशेषज्ञों की एक समिति नियुक्त की जानी चाहिए। मार्ग पर साइनबोर्ड की कमी है जिसकी शिकायतें आती रहती हैं। पूरे मार्ग की गहन निरीक्षण करने की आवश्यकता है ताकि इसे आवागमन के लिए सुरक्षित बनाया जा सके। 701 किलोमीटर लंबा नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेसवे विदर्भ के सबसे बड़े शहर नासिक के भारविर तक 601 किलोमीटर की दूरी पर चालू है और इसको फडणवीस की योजना माना जाता है। हालाँकि, पिछले साल 12 दिसंबर को इसे जनता के लिए खोले जाने के बाद से यहां कई बड़ी दुर्घटनाओं हुई हैं, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है।
समृद्धि एक्सप्रेसवे दुर्घटना पर शरद पवार ने साधा निशाना, बोले- सड़क योजना बनाने वाले दोषी
93