शिवसेना उद्धव गुट के नेता आदित्य ठाकरे में बीएमसी में रहे घोटालों पर निशाना साधा है। शनिवार को आदित्य ठाकरने ने कहा कि बृहन्न मुंबई महानगर पालिका में कई घोटाले हो रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनकी पार्टी महाराष्ट्र में सत्ता में आई तो गड़बड़ियों में शामिल निकाय के अधिकारियों को जेल भेजेगी। दक्षिण मुंबई में नगर निगम मुख्यालय के बाहर एक विरोध रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने नगर निगम की सड़कों के कंक्रीटीकरण कार्यों, बजरी खरीद, फर्नीचर और सैनिटरी पैड की खरीद में अनियमितताओं का आरोप लगाया। पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि महानगर को लूटा जा रहा है क्योंकि एकनाथ शिंदे सरकार पिछले एक साल में केवल घोटालों में लिप्त रही है। शिंदे सरकार का गठन पिछले साल जून में हुआ था, जबकि बीएमसी चुनाव 2022 शुरुआत से ही पेंडिंग हैं। ठाकरे ने कहा कि वह महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात कर नगर निकाय में कथित अनियमितताओं की लोकायुक्त जांच की मांग करेंगे। शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सत्तारूढ़ सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, “मुंबई में कोई काम नहीं हो रहा है।”
‘सरकार बनी तो बीएमसी के घोटालेबाज अफसर जाएंगे जेल’, जूनियर ठाकरे ने सरकार पर ऐसे साधा निशाना
94