बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी एक बार फिर साल 2023 में अपनी आगामी फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में नजर आने वाली हैं। आज मेकर्स ने सरस्वती पूजा के अवसर पर इस फिल्म से रानी मुखर्जी की एक नई तस्वीर साझा की है। इसके साथ ही उन्होंने इस फिल्म की बदली हुई रिलीज की तारीख की भी घोषणा की है। पहले यह फिल्म 3 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन निर्माताओं ने अब फिल्म को स्थगित कर दिया है। मेकर्स द्वारा शेयर की गई तस्वीर में रानी पीले रंग की साड़ी पहने और अपने बच्चों के साथ सेल्फी लेती नजर आ रही हैं। वे तीनों देवी सरस्वती के सामने बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। आज सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर निर्माताओं ने फिल्म से एक नया लुक जारी किया। तस्वीर के साथ उन्होंने नई रिलीज डेट की भी घोषणा की। अब इस फिल्म को 17 मार्च 2023 को रिलीज किया जाएगा। फैंस के साथ तस्वीर साझा करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने कैप्शन में लिखा, ‘सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर यहां ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ की एक विशेष तस्वीर, जो अब 17 मार्च 2023 को रिलीज हो रही है। सभी बाधाओं से लड़ने और हर कीमत पर अपने बच्चों की रक्षा करने के लिए, देश को चुनौती देने के लिए एक महिला के संकल्प को देखने के लिए तैयार हो जाइए।
सरस्वती पूजा पर फिल्म से रानी मुखर्जी का नया लुक जारी, मेकर्स ने बताई नई रिलीज डेट
109