कल्याण: संवाददाता। बीते दिनों 17 अगस्त को अंजुमन -ए- इस्लाम चैरिटेबल ट्रस्ट और युनिक संस्था द्वारा कल्याण शहर के मोर्या हाल में आयोजित कार्यक्रम में आयपीएस पुलिस अधिकारी कैशर खालिद मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। पुलिस अधिकारी कैशर खालिद ने होनहार 80 अंक के उपर आने वाले पांच सौ विद्यार्थियों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन छात्र और छात्राओं की भी इच्छा थी कि हमें कैशर खालिद के हाथों सम्मान चिन्ह मिले और सम्मानित किया जाए। वहीं कैशर खालिद ने सभी को संबोधित करते और आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि आपने जो पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी जी द्वारा चलाया गया शिक्षा अभियान आगे चलाया है यह अटल जी को श्रद्धांजलि है, इससे बड़ी श्रद्धांजलि हो ही नहीं सकती, क्योंकि जो सर्व शिक्षा अभियान लागू हुआ है उन्हीं का सपना था और उनकी देन है। कैशर खालिद ने होनहार विद्यार्थियों की सराहना करते हुए उनके माता पिता से भी कहा कि आप अपने बच्चों पर ध्यान दें और उन्हें आगे तक पढ़ाए, बच्चों का समाज में बेहतर भविष्य होगा। साथ ही कैशर खालिद ने अच्छी गुणवत्ता से उत्तीर्ण छात्र और छात्राओं को प्रोत्साहन के लिए कई उदाहरण दिए, उसमें उन्होंने अपना भी उल्लेख किया और कहा कि मैं भी 10वीं सामान्य विद्यालय में पढ़ाई किया हूँ, इसी तरह संघ लोक सेवा आयोग के लिए कान्वेन्ट में पढ़ाई जरूरी नहीं है, अंग्रेजिदां होना ही जरूरी नही है, बल्कि गंभीर रूप से पढ़ना जरूरी है। अधिकारी खालिद ने पढ़ाई में मोटी किताबें पढ़नेवालों का भी उदाहरण दिया, जो परिक्षा में अनुत्तीर्ण हो गया। साथ ही उन्होंने समारोह में विद्यार्थियों के अनेको सवालों का जवाब देकर उन्हें प्रोत्साहित किया।
वहीं कार्यक्रम के आयोजकों में आजम शेख ने पुलिस अधिकारी कैशर खालिद की तारीफ करते हुए कहा कि कैशर खालिद साहब ने इस कार्यक्रम में अपना किमती समय निकाल कर आए और छात्रों को अपने हाथों से सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया और छात्र और उनके अभिभावकों को अच्छी प्रेरणा देकर उन्हें प्रोत्साहित किया उनका बहुत बहुत धन्यवाद। इस आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अथिति आयपीएस अधिकारी कैशर खालिद और अथिति के तौर पर शेख सलमान एवं कांग्रेस के भिवंडी अध्यक्ष शोयब गुड्डू खान के अलावा शहर के अग्रणी समाज सेवी शिक्षाविद विजय पंडित, पार्षद प्रकाश पेणकर, पूर्व पार्षद इफ्तेखार खान, कांग्रेस अल्पसंख्यक ईकाई के मौलवी यादी के अलावा भारी संख्या मे छात्र छात्राएँ और अभिभावकों के अलावा भारी तादाद मे लोग मौजूद थे।
सर्व शिक्षा अभियान को आगे चलाया है, यही सबसे बड़ी अटलजी को श्रद्धांजलि है- कैशर खालिद
760