सुरेश यादव । एच बी टी न्यूज
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के विकास खंड मानधाता।के ग्राम सभा बरिस्ता के बरियार पुर पुरवा मे सर्व समाज कल्याण मंच द्वारा सर्व धर्म समभाव की एक अनोखी पहल देखने को मिली, मंच से जुड़े लोगो ने लाकडाउन मे परेशान अल्पसंख्यक समुदाय के घर पर राशन और त्योहार की बधाई देते हुए ईद के समान मुहैया कराया , ग्राम सभा के सम्मानित व्यक्ति श्री हरिकेश बहादुर सिंह जी और युवा समाजसेवी पुनीत गुप्ता जी के हाथो यह समान वितरित किया गया, इस अवसर पर मंच के युवा विवेक गुप्ता, राहुल पाण्डेय, सहित ग्राम सभा के सम्मानित व्यक्ति उपस्थित थे, इससे पूर्व संगठन बेसहारा वृद्ध, बेसहारा बच्चो को खाद्य सामग्री उपलब्ध करा चुका है और इस के काम मंच द्वारा अनवरत जारी है /
सर्व समाज कल्याण मंच ने शुरू की सर्व धर्म समभाव की अनोखी पहल
550