सलमान खान पिछले कुछ समय से अपने एक इंटरव्यू के दौरान कई मुद्दों पर बातचीत के लिए चर्चा में हैं। सलमान खान ने इस दौरान कहा था कि दुबई पूरी तरह से सुरक्षित है, भारत में समस्या है। अभिनेता के इस बयान के बाद नेता और उनके कोस्टार के भी इसपर रिएक्शन सामने आने लगे हैं। हाल ही में कंगना रणौत ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी और अब महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इसपर बात रखी है।
दरअसल पिछले दिनों में लगातार सलमान को जान से मारने की लगातार धमकियां मिल रही थीं। इसके पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है। इसी को लेकर सलमान खान से सवाल किया था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा था कि उनको धमकियों का कोई डर नहीं है और वह यूएई में पूरी तरह सुरक्षित हैं। सलमान ने आगे कहा कि भारत में समस्या है। इसपर महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है, ‘सलमान खान की सुरक्षा सर्वोच्च स्तर की है। मुंबई या भारत में कहीं भी उन्हें घूमने-फिरने में कोई दिक्कत नहीं है। मुझे लगता है कि मुंबई से सुरक्षित जगह कोई नहीं है।’ बता दें बता दें कि मुंबई पुलिस ने सलमान खान को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी है, जिसके तहत सलमान खान हर वक्त 11 सुरक्षाकर्मियों के घेरे में चलते हैं। इन सुरक्षाकर्मियों में से हर वक्त उनके साथ 2 कमांडो और 2 सीनियर पुलिस ऑफिसर होते हैं।
इन फिल्मों में आएंगे नजर
सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान बहुत जल्द यशराज की फिल्म टाइगर वर्सेज पठान में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में सलमान और शाहरुख एक दूसरे के विपरीत रहेंगे। वहीं इसके अलावा सलमान खान टाइगर 3 में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ नजर आने वाली हैं। सलमान और शाहरुख जल्द इस सीक्वेंस को शूट करने वाले हैं।
सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान बहुत जल्द यशराज की फिल्म टाइगर वर्सेज पठान में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में सलमान और शाहरुख एक दूसरे के विपरीत रहेंगे। वहीं इसके अलावा सलमान खान टाइगर 3 में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ नजर आने वाली हैं। सलमान और शाहरुख जल्द इस सीक्वेंस को शूट करने वाले हैं।