बॉलीवुड में 90 के दशक में कई फिल्मी सेलेब्स ने अपने अभिनय के दम पर फैंस के दिलों पर राज किया। इस लिस्ट में उस दौर की सबसे खूबसूरत अदाकारा नगमा का नाम भी शामिल है। 90 के दशक की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार नगमा अपने दौर की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेस थीं। हालांकि, बाद में उन्होंने फिल्मों को अलविदा कहकर राजनीति में कदम रख दिया। आज के दौर में भी नगमा के प्रति फैंस की दीवानगी कायम है। आइए जानते हैं उस खूबसूरत अदाकारा के बारे में, जो लंबे अर्से से बड़े पर्दे से दूर हैं। नगमा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के साथ की थी। अपनी पहली फिल्म के दौरान एक्ट्रेस की उम्र महज 16 साल थी। 1990 में फिल्म ‘बागी’ में नजर आई इस एक्ट्रेस ने अपने अभिनय से लाखों लोगों के दिल पर राज करना शुरू कर दिया। नगमा रातोंरात स्टार बन गईं। सलमान खान के साथ नगमा की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। नगमा की खूबसूरती को लेकर फैंस उनके दीवाने थे। नगमा ने इसके बाद अक्षय कुमार के साथ ‘सुहाग’ में काम किया और यह फिल्म भी हिट रही। एक्ट्रेस को करियर की शुरुआत में ही सफलता मिल गई थी। बाद में अपनी दोस्त दिव्या भारती के कहने पर उन्होंने तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी काम शुरू कर दिया था। वहां भी नगमा के चाहने वालों की कमी नहीं थी। अपने अभिनय से उन्होंने साउथ इंटस्ट्री में भी लाखों फैंस बना लिए थे।
आज भी नगमा की खूबसूरती की दुनिया कायल है। फैंस को इंतजार है कि एक्ट्रेस शायद फिर बॉलीवुड फिल्मों में नजर आएं, लेकिन अब नगमा अपने राजनीतिक करियर पर ध्यान दे रही हैं। बता दें कि सलमान खान के साथ डेब्यू करने वाली नगमा ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया। इनमें ‘सुहाग’, ‘एक रिश्ता’, ‘तुम्हारे हवाले वतन साथियों’, ‘कुंवारा’, ‘पुलिस’ और ‘मुजरिम’ आदि फिल्मों में नगमा ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया।