#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

सलमान खान की टाइगर 3 से जुड़ा होगा शाहरुख की डंकी का टीजर, वर्ल्ड कप 2023 से भी होगा खास नाता

142

शाहरुख खान ने इस वर्ष रिलीज अपनी दो फिल्मों ‘पठान’ और ‘जवान’ के जरिए यह साबित कर दिया है कि उन्हें बॉलीवुड का बादशाह क्यों कहा जाता है। दोनों फिल्मों ने शानदार कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वहीं, किंग खान का अभी एक और धमाल बाकी है। शाहरुख की मूवी ‘डंकी’ 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वहीं, अब बहुप्रतीक्षित फिल्म के टीजर पर बड़ा अपडेट सामने आया है। महज रिपोर्ट मात्र ने फैंस के उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद, शाहरुख खान अभिनीत ‘डंकी’ इस वर्ष की बहुप्रतीक्षित रिलीज में से एक है। अब राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित कॉमेडी-ड्रामा फिल्म के आधिकारिक टीजर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मूवी का टीजर जल्द रिलीज होने वाला है। साथ ही इसका ‘वर्ल्ड कप 2023’ और सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ से भी बड़ा कनेक्शन होने जा रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट में फिल्म के विकास से जुड़े एक करीबी सूत्र के हवाले से कहा गया है कि वर्ष की इस सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म का टीजर इस दिवाली पर आ सकता है।

‘टाइगर 3’ से जुड़ा होगा ‘डंकी’ का टीजर !

सूत्र ने पोर्टल को जानकारी दी है, ‘राजू सर दिवाली पर डंकी का टीजर रिलीज करने की योजना बना रहे ,हैं और जल्द से जल्द इस पर काम शुरू करने की योजना बना रहे हैं।’ दूसरी ओर, सलमान खान और कटरीना कैफ अभिनीत ‘टाइगर 3’ दिवाली के अवसर पर 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित जासूसी एक्शन-रोमांस ड्रामा देखने के दौरान दर्शकों के लिए सिनेमाघरों में ‘डंकी’ का टीजर देखने की उच्च संभावना है। 19 नवंबर को होने वाले वर्ल्ड कप क्रिकेट फाइनल शेड्यूल में डंकी का टीजर देखा जा सकता है या फिल्म के कलाकार नजर आ सकते हैं। जानकारी हो कि अप्रैल 2022 में, किंग खान और हिरानी ने एक अनोखे प्रोमो वीडियो के साथ ‘डंकी’ में अपने पहले सहयोग की घोषणा की। डंकी के साथ-साथ प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सालार’ भी रिलीज हो रही है। ऐसे में 22 दिसंबर को अब तक का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *