पश्चिमी महाराष्ट्र के सांगली जिले में गुरुवार सुबह एक बस के गलत लेन में घुस गई और कार से टकरा गई। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई तो एक घायल है। यह घटना वीटा-नेवारी-महाबलेश्वर रोड की है, जहां बस वीटा से नेवारी की तरफ जा रही थी। वहीं कार विपरीत दिशा में आ रही थी। जिला मुख्यालय से करीबन 60 किलोमीटर दूर बस गलत लेन में घुस गई और वहां एक कार से टकरा गई। मरने वालों की पहचान 35 वर्षीय योगेश कदम, 61 वर्षीय सुनीता सदानंद काशिद, 62 वर्षीय चंद्रकांत काशिद और 64 वर्षीय अशोक सूर्यवंशी के तौर पर हुई है। ये सभी मुंबई के रहने वाले थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुंबई पुलिस ने गुरुवार को ट्रॉम्बे में एक ई-सिगरेट रिफिलिंग सेंटर का पर्दाफाश कर परिसर से 700 इलेक्ट्रॉनिक धूम्रपान उपकरण जब्द कर लिया। केंद्र ने 2019 में नए नियम के तहत इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पर प्रतिबंध लगाया था। इसका उत्पादन करने वाले के अलावा खरीदने- बेचने या इसका सेल करने और विज्ञापन करने वालों को कम से कम पांच लाख रुपये केा जुर्माना के साथ तीन साल की जेल की सजा दी जाएगी।खुफिया जानकारी मिलने के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने ट्रॉम्बे के चीता कैप में स्थित रिफिलिंग सेंटर में छापा मारकर बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट का पर्दाफाश किया। पुलिस ने मौके से 301 रिफिल्ड और 402 खाली ई-सिगरेट, 303 ई-सिगरेट फ्लेवर की बोतलें और नौ बैटरी चार्जर बरामद की। वहीं मुंबई के मजगांव इलाके में एंटी नारकोटिक्स सेल ने 24 वर्षीय ड्रग पेडलर को पकड़ा। उसके पास से 46 ग्राम मेफेड्रोन बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीबन 9.20 लाख रुपये है। वहीं दहीसर इलाके में भी एंटी नार्कोटिक्स सेल ने 15 लाख रुपये का मेफेड्रोन बरामद किया। इस मामले में उन्होंने दो लोगो को गिरफ्तार किया है।
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में चार केले के लिए एक व्यक्ति ने विकलांग स्ट्रीटसेलर पर हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस में शिकायत दर्ज कराते समय 29 वर्षीय सद्दाम हुसैन ने बताया कि यह घटना एक मई की है, जब वह केले बेचने के लिए सड़को पर निकला था। उन्होंने बताया कि व्यक्ति ने ठेले से चार केले उठाकर जाने लगा। हुसैन ने उसे फल के पैसे चुकाने के लिए कहा तो वह व्यक्ति आक्रमक हो गया। साथ ही उस व्यक्ति अपशब्द का भी इस्तेमाल किया था। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है, अबतक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
सांगली में बस और कार की टक्कर; चार की मौत और एक घायल, सभी मुंबई के रहने वाले
149