इन दिनों अलग-अलग जगहों से साइबर फ्रॉड की खूब खबरें सामने आ रही हैं। पिछले दिनों ठगों ने आलिया भट्ट, अभिषेक बच्चन और अन्य क्रिकेटरों के नाम से फर्जी कागजात बनाकर बैंक को लाखों रुपये का चूना लगाया था। यह मामला अभी थमा भी नहीं था कि एक और केस सामने आ गया है। बॉलीवुड अभिनेत्री और पॉलिटिशियन नगमा धोखाधड़ी की शिकार हो गई हैं। उनके फोन पर एक मैसेज आया था, जिसके लिंक पर क्लिक करते ही उनको एक लाख रुपये की चपत लग गई। अभिनेत्री नगमा ने बातचीत में खुद इस फ्रॉड का खुलासा किया है। उन्होंने बताया उनके फोन पर एक मैसेज आया था, जिसके लिंक पर क्लिक किया। वह मैसेज किसी प्राइवेट नंबर जैसा नहीं बल्कि बैक के नंबर जैसा था। उन्होंने इस पर क्लिक किया, जिसके तुरंत बाद एक शख्स का फोन आया। उसने खुद को बैंक का कर्मचारी बताया। उस शख्स ने नगमा से कहा कि वो केवाईसी के लिए उनकी मदद करेगा। उन्होंने बताया की फ्रॉड करने वाले ने पहले ही उनके फोन का रिमोट एक्सेस ले लिया था। नगमा ने आगे बताया, ‘मैंने कोई भी डिटेल शेयर नहीं की थी। धोखाधड़ी करने वाले शख्स ने मेरे इंटरनेट बैंकिंग में लॉगइन करने के बाद बेनिफिशियरी अकाउंट बनाया और एकर लाख रुपये नेशनलाइज बैंक में ट्रांसफर कर दिए। मैंने कई ओटीपी रिसीव किये, जिसमें पता चला कि उन्होंने कम से कम 20 बार कोशिश की। खुशकिस्मती से मैंने बड़ी रकम नहीं गंवाई, लेकिन उनको 99,998 रुपये गंवाने पड़े। बीते कुछ दिनों में इस कई लोग इस तरह के साइबर फ्रॉड के शिकार हो रहे हैं। इनमें से लगभग सभी लोग एक ही प्राइवेट बैंक के कस्टमर बताए जा रहे हैं। पुलिस ने ऐसे मामलों में लोगों से सतर्क रहने को कहा है।
साइबर फ्रॉड का शिकार हुईं अभिनेत्री नगमा, ठग ने खुद को बैंक का कर्मचारी बता 99,998 रुपये की लगाई चपत
117
семена озера почтой интернет магазин каталог http://www.semenaplus74.ru .
стоимость капельницы от запоя стоимость капельницы от запоя .