साउथ अफ्रीका टीम इन दिनों आयरलैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवरों की सीरीज खेल रही है। पहले वनडे उलटफेर का शिकार हुई अफ्रीकी टीम ने वनडे सीरीज ड्रॉ कराया और अब टी-20 सीरीज पर कब्जा कर लिया है। लेकिन साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बवूमा मुश्किल में फंस गए हैं। उन्हें आईसीसी की कोड ऑफ कन्डक्ट का लेवल-1 के उल्लंघन के कारण कड़ी फटकार लगी है।
बवूमा को आईसीसी की कोड ऑफ कंडक्ट की अनुच्छेद 2.3 जो की खिलाड़ी और प्लेयर सपोर्ट पर्सनेल, जो ‘इंटरनेशनल मैच के दौरान अभद्र भाषा के उपयोग’ से संबंधित है। अनुच्छेद 2.3 को आम भाषा में हम ऐसे समझ सकते हैं कि इस अनुच्छेद में आमतौर पर ज्ञात और समझे जाने वाले शब्दों के उपयोग को शामिल किया गया है जो आपत्तिजनक, अश्लील या किसी भाषा में अपवित्र हैं और जिन्हें दर्शक और देखने वाली जनता स्टंप माइक्रोफोन के माध्यम से सुन सकती है। कप्तान बवूमा के खाते में एक डिमेरिट प्वाइंट भी जोड़ दिया गया है।
दक्षिण अफ्रीका की पारी के छठे ओवर में ये घटना घटी, जब विकेटकीपर के हाथों कैच होने के बाद बवूमा कुछ आपत्तिजनक शब्द बोलते पाए गए। बवूमा ने एमिरेट्स आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ मैच रेफरी के केविन गैलाघर द्वारा प्रस्तावित मंजूरी को स्वीकार कर लिया और आईसीसी क्रिकेट संचालन विभाग द्वारा कोविड-19 अंतरिम खेल नियमों के अनुसार इसे कंफर्म भी किया और इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं थी। फील्ड अंपायर एलन नील और मार्क हॉथोर्न, तीसरे अंपायर रोलैंड ब्लैक और चौथे अधिकारी पॉल रेनॉल्ड्स ने उनके खिलाफ आरोप लगाए। खिलाड़ियों और खिलाड़ी सपोर्ट स्टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता के लेवल-1 के उल्लंघन में एक आधिकारिक फटकार का न्यूनतम जुर्माना, एक खिलाड़ी की मैच फीस का अधिकतम 50 प्रतिशत जुर्माना और एक या दो डिमेरिट अंक शामिल हैं।
साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बवूमा के इस हरकत के लिए ICC ने लगाई उन्हें कड़ी फटकार
608