iPhone जब पहली बार 5 इंच से बड़ी स्क्रीन साइज में लॉन्च हुआ था तो यह पूरी दुनिया में चर्चा का केंद्र बन गया था। यदि हम आपसे पूछें कि आपके फोन की स्क्रीन की साइज कितनी है और उसका वजन कितना है तो आप कहेंगे यही कोई 6.7 इंच की स्क्रीन होगी और अधिकतम 250 ग्राम का फोन होगा, लेकिन यदि हम आपसे यह कहें कि सात फीट का फोन किसी ने बना दिया है और यह फोन काम भी कर रहा है तो आप हैरान हो जाएंगे और यकीन नहीं करेंगे, लेकिन यह सच है कि एक यूट्यूबर ने दुनिया का सबसे बड़ा आईफोन तैयार किया है जो कि काम भी कर रहा है। दुनिया का सबसे बड़ा आईफोन मैथ्यू बीम नाम के एक यूट्यूबर ने तैयार किया है। यह iPhone सात फीट लंबा है और इसका वजन करीब 226 किलोग्राम का है। सबसे खास बात यह है कि यह अनोखा आईफोन पूरी तरह से काम कर रहा है। इसमें सिम कार्ड ट्रे भी है। यूट्यूबर ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि मैथ्यू बीम इस फोन की होम स्क्रीन को स्क्रॉल कर रहे हैं और Subway Surfers गेम भी खेल रहे हैं। आपको तो पता ही है कि किसी भी अनाधिकृत गैजेट या पार्ट्स को आईफोन में इस्तेमाल करने पर वह सपोर्ट नहीं करता है। उदाहरण के तौर पर किसी आईफोन में अनाधिकृत पार्ट्स यूज करने पर टच आईडी काम नहीं करती है लेकिन मैथ्यू और उनकी टीम ने इसका तोड़ निकाल लिया।
सात फीट है लंबाई, वजन दो क्विंटल से भी ज्यादा, चलता भी है
105