#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

सात फीट है लंबाई, वजन दो क्विंटल से भी ज्यादा, चलता भी है

105

iPhone जब पहली बार 5 इंच से बड़ी स्क्रीन साइज में लॉन्च हुआ था तो यह पूरी दुनिया में चर्चा का केंद्र बन गया था। यदि हम आपसे पूछें कि आपके फोन की स्क्रीन की साइज कितनी है और उसका वजन कितना है तो आप कहेंगे यही कोई 6.7 इंच की स्क्रीन होगी और अधिकतम 250 ग्राम का फोन होगा, लेकिन यदि हम आपसे यह कहें कि सात फीट का फोन किसी ने बना दिया है और यह फोन काम भी कर रहा है तो आप हैरान हो जाएंगे और यकीन नहीं करेंगे, लेकिन यह सच है कि एक यूट्यूबर ने दुनिया का सबसे बड़ा आईफोन तैयार किया है जो कि काम भी कर रहा है। दुनिया का सबसे बड़ा आईफोन मैथ्यू बीम नाम के एक यूट्यूबर ने तैयार किया है। यह iPhone सात फीट लंबा है और इसका वजन करीब 226 किलोग्राम का है। सबसे खास बात यह है कि यह अनोखा आईफोन पूरी तरह से काम कर रहा है। इसमें सिम कार्ड ट्रे भी है। यूट्यूबर ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि मैथ्यू बीम इस फोन की होम स्क्रीन को स्क्रॉल कर रहे हैं और Subway Surfers गेम भी खेल रहे हैं। आपको तो पता ही है कि किसी भी अनाधिकृत गैजेट या पार्ट्स को आईफोन में इस्तेमाल करने पर वह सपोर्ट नहीं करता है। उदाहरण के तौर पर किसी आईफोन में अनाधिकृत पार्ट्स यूज करने पर टच आईडी काम नहीं करती है लेकिन मैथ्यू और उनकी टीम ने इसका तोड़ निकाल लिया।

The World Largest iPhone That Really Works Youtuber creates
यूट्यूबर की टीम ने एक टीवी को लेजर की मदद से टच-स्क्रीन बना दिया। दुनिया के सबसे बड़ा इस आईफोन का कैमरा भी काम कर रहा है।  इससे पहले 6 फीट के आईफोन का रिकॉर्ड था जो कि इस बार टूट गया। 6 फीट के आईफोन को ZHC नाम के यूट्यूबर ने बनाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *