#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

साल में दो बार होंगी बोर्ड परीक्षाएं, 11वीं-12वीं के छात्रों को पढ़नी होंगी दो भाषाएं

155

शिक्षा मंत्रालय के नए पाठ्यक्रम ढांचे के अनुसार, अब बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाएंगी, जिसमें छात्रों के पास सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाए रखने का विकल्प होगा, जबकि कक्षा 11 और 12 के छात्रों को एक के बजाय दो भाषाएं पढ़नी होंगी। मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, नई शिक्षा नीति (एनईपी) के अनुसार पाठ्यक्रम तैयार है और 2024 शैक्षणिक सत्र के लिए इसके आधार पर पाठ्यपुस्तकें विकसित की जाएंगी। इसके तहत बोर्ड परीक्षाएं महीनों की कोचिंग और रट्टा लगाने की क्षमता के मुकाबले छात्र-छात्राओं की समझ और दक्षता के स्तर का मूल्यांकन करेंगी। राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा दस्तावेज में कहा गया है कि वर्तमान में बोर्ड परीक्षा की कठिन तैयारी को आसान बनाने के लिए परीक्षा में महीनों की कोचिंग और याद करने के बजाय दक्षताओं की समझ और उपलब्धि का आंकलन किया जाएगा। छात्रों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पर्याप्त समय और अवसर मिले यह सुनिश्चित करने के लिए वर्ष में कम से कम दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी। छात्र तब उन विषयों में बोर्ड परीक्षा दे सकते हैं, जिन्हें उन्होंने पूरा कर लिया है और जिसके लिए वे तैयार महसूस करते हैं। उन्हें सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाए रखने की भी अनुमति दी जाएगी।

सस्ती होंगी पाठ्यपुस्तकें

कक्षा 11 और 12 में विषयों का चयन कला, विज्ञान और वाणिज्य जैसी धाराओं तक ही सीमित नहीं रहेगा, ताकि चयन में लचीलापन मिल सके। इसमें कहा गया है, “समय के साथ, स्कूल बोर्डों को उचित समय में ऑन डिमांड परीक्षा की पेशकश करने की क्षमता विकसित करनी होगी। बोर्ड परीक्षा के अलावा परीक्षण डेवलपर्स और मूल्यांकनकर्ताओं को इस काम को करने से पहले विश्वविद्यालय-प्रमाणित पाठ्यक्रमों से गुजरना होगा। नए ढांचे में यह भी कहा गया है कि कक्षा में पाठ्यपुस्तकों को कवर करने की मौजूदा प्रथा से बचा जाएगा, जबकि इस बात पर जोर दिया गया है कि पाठ्यपुस्तकों की लागत को अनुकूलित किया जाना चाहिए। राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा निरीक्षण और एनएसटीसी समिति की संयुक्त कार्यशाला पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा “कस्तूरीरंगन के मार्गदर्शन में, संचालन समिति ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लिए पाठ्यक्रम तैयार किया है। उन्होंने इसे सरकार को सौंप दिया है। सरकार ने इसे एनसीईआरटी को दे दिया है। एनसीईआरटी ने दो समितियां बनाई हैं, राष्ट्रीय निरीक्षण समिति और राष्ट्रीय पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तक समिति (एनएसटीसी)। हम उम्मीद करते हैं कि ये दोनों समितियां 21वीं सदी की आवश्यकताओं के अनुसार और मूल भारतीय सोच पर आधारित पाठ्यक्रम तैयार करेंगी। हम उन्हें चाहते हैं कक्षा 03 से 12 तक के लिए भविष्य की शिक्षण और शिक्षण सामग्री तैयार करें। पहली ओरिएंटेशन बैठक आज हुई। हमें विश्वास है कि ऐसे समय में जब दुनिया भारत से बहुत उम्मीद कर रही है, जब पीएम ने राष्ट्र को अमृत काल का सपना दिखाया है , ऐसे समय में, नई पाठ्यपुस्तकें उन आवश्यकताओं को पूरा करेंगी।”

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *