हिंदी सिनेमा को तमाम कालजयी फिल्में देने वाले निर्माता निर्देशक सावन कुमार टाक के अंतिम संस्कार के समय शुक्रवार को यहां उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। 86 साल के सावन कुमार का दिल का दौरा पड़ने से गुरुवार को निधन हो गया था। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अपनी आखिरी सांसे लीं। उनका अंतिम संस्कार पवन हंस श्मशान घाट में किया गया, जहां उनके छोटे भाई कैलाश टाक ने उन्हें मुहाग्नि दी।सावन कुमार टाक को अंतिम विदाई देने के लिए उनकी शवयात्रा में प्रेम चोपड़ा, निर्देशक डेविड धवन, अशोक पंडित, सिद्धार्थ नगर, सुनील पाल, अभिनेत्री साहिला चढ्ढा, एक्शन मास्टर श्याम कौशल व अन्य लोग शामिल हुए। गायिका मधु श्री, अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी और अभिनेता रजा मुराद ने सावन कुमार के घर पर ही उनके अंतिम दर्शन कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। सलमान खान ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ट्वीट करके श्रद्धांजलि दी। राकेश रोशन गुरुवार को ही सावन कुमार के घर पहुंचकर उनके परिवार से मिले थे। अभिनेता जीतेंद्र से भी सावन कुमार के बहुत ही आत्मीय संबंध रहे है। उन्होंने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, ‘मैं उनकी अंतिम यात्रा में इस लिए शामिल नहीं हो पा रहा क्योंकि मैं उन्हें अंतिम यात्रा पर जाते देख नही सकता।’
जुहू के इस्कॉन मंदिर में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए शनिवार पांच बजे से प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि सावन कुमार बॉलीवुड के जाने माने निर्माता निर्देशक रहे हैं। उन्होंने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘नौनिहाल’ से की थी, जिसमें एक्टर संजीव कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसी के साथ उन्होंने मीना कुमारी की आखिरी फिल्म ‘गोमती के किनारे’ का भी निर्देशन किया था। उनकी चर्चित फिल्मों में ‘सौतन की बेटी’, ‘हवस’, ‘सौतन’, ‘बेवफा से वफा’, ‘सनम बेवफा’ और चांद का टुकड़ा शामिल हैं।