#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

सावन कुमार को अंतिम विदाई देने पहुंचे सितारे, जीतेंद्र बोले, दोस्त को जाते नहीं देख सकता

134

हिंदी सिनेमा को तमाम कालजयी फिल्में देने वाले निर्माता निर्देशक सावन कुमार टाक के अंतिम संस्कार के समय शुक्रवार को यहां उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। 86 साल के सावन कुमार का दिल का दौरा पड़ने से गुरुवार को निधन हो गया था। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अपनी आखिरी सांसे लीं। उनका अंतिम संस्कार पवन हंस श्मशान घाट में किया गया, जहां उनके छोटे भाई कैलाश टाक ने उन्हें मुहाग्नि दी।सावन कुमार टाक को अंतिम विदाई देने के लिए उनकी शवयात्रा में प्रेम चोपड़ा, निर्देशक डेविड धवन, अशोक पंडित, सिद्धार्थ नगर, सुनील पाल, अभिनेत्री साहिला चढ्ढा, एक्शन मास्टर श्याम कौशल व अन्य लोग शामिल हुए। गायिका मधु श्री, अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी और अभिनेता रजा मुराद ने सावन कुमार के घर पर ही उनके अंतिम दर्शन कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। सलमान खान ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ट्वीट करके श्रद्धांजलि दी। राकेश रोशन गुरुवार को ही सावन कुमार के घर पहुंचकर उनके परिवार से मिले थे। अभिनेता जीतेंद्र से भी सावन कुमार के बहुत ही आत्मीय संबंध रहे है। उन्होंने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, ‘मैं उनकी अंतिम यात्रा में इस लिए शामिल नहीं हो पा रहा क्योंकि मैं उन्हें अंतिम यात्रा पर जाते देख नही सकता।’सावन कुमार फ्यूनरल

जुहू के इस्कॉन मंदिर में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए शनिवार पांच बजे से प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि सावन कुमार बॉलीवुड के जाने माने निर्माता निर्देशक रहे हैं। उन्होंने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘नौनिहाल’ से की थी, जिसमें एक्टर संजीव कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी।  इसी के साथ उन्होंने मीना कुमारी की आखिरी फिल्म ‘गोमती के किनारे’ का भी निर्देशन किया था।  उनकी चर्चित फिल्मों में ‘सौतन की बेटी’, ‘हवस’, ‘सौतन’, ‘बेवफा से वफा’, ‘सनम बेवफा’ और चांद का टुकड़ा शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *