पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्य की मुख्यमंत्री और टीएमसी की मुखिया ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है। सुकांत मजूमदार ने कहा कि ‘आप (ममता बनर्जी) विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A का हिस्सा हैं लेकिन इंडिया आपके साथ नहीं है। देश प्रधानमंत्री मोदी के साथ है।’ दरअसल हाल ही में ममता बनर्जी ने अपने एक बयान में कहा था कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की विदाई तय है और पीएम मोदी के पास प्रधानमंत्री के रूप में सिर्फ छह महीने का वक्त बचा है। सुकांत मजूमदार ने सीएए लागू होने की बात कही और कहा कि ‘सीएए लागू होकर रहेगा और ममता बनर्जी इसे रोक नहीं पाएंगी। बंगाल के लोग आपके भ्रष्टाचार के बारे में जानती है और आने वाले समय में आपको सत्ता से बाहर करने के लिए वोट करेगी।’
ममता बनर्जी ने भाजपा पर साधा निशाना
इससे पहले ममता बनर्जी ने कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में विभिन्न इमामों से मुलाकात की। इस दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि धर्म को राजनीति के साथ नहीं मिलाना चाहिए। ममता बनर्जी ने दावा किया कि ‘वह भाजपा को लेकर चिंतित नहीं हैं और वह ये सुनिश्चित करेंगी कि कोई धर्म अन्य धर्म के साथ लड़ाई झगड़ा ना करे।’ ममता बनर्जी ने कहा कि ‘रमजान के महीने में मैंने रोजा रखा तो उन्होंने मेरी तस्वीर का मजाक उड़ाया। भाजपा ने मेरा नाम भी बदल दिया लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।’ ममता बनर्जी ने बंगाल में दंगों के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘हिंदू, दंगे शुरू नहीं करते हैं और अल्पसंख्यक भी दंगे नहीं करते हैं। लेकिन वह (बीजेपी) गेरुए रंग का इस्तेमाल कर दंगे करते हैं। बंगाल सीएम ने कहा कि वह भाजपा को राज्य में एनआरसी लागू नहीं करने देंगी वह एंजेंसियों से नहीं डरती हैं।’ ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल सरकार ने इमामों और हिंदू पुजारियों के मासिक भत्ते में 500 रुपये की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने इसका एलान किया। पश्चिम बंगाल सरकार के इस एलान के बाद अब बंगाल में इमामों को मासिक भत्ते के रूप में 3000 रुपये और मुअज्जिनों को 1500 और पुरोहितों को भी 1500 रुपये मिलेंगे।
‘सीएए लागू होगा और ममता बनर्जी रोक नहीं पाएंगी’, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का विपक्षी गठबंधन पर तंज
98