गोवा के मुख्यमंत्री के पिता पांडुरंग सावंत ने कहा कि उनका परिवार और उनके बेटे प्रमोद को बाहरी कहा जाना कोई नई बात नहीं है। हालांकि, इससे उन्हें परेशानी नहीं होती है। सोमवार को 50 साल के होने जा रहे मुख्यमंत्री सावंत को अक्सर कुछ राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के सावंतवाड़ी का बताकर ‘बाहरी’ व्यक्ति के रूप में लेबल करते रहे हैं। पांडुरंग सावंत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व पदाधिकारी हैं। उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया कि उनके परिवार का सावंतवाड़ी से कोई संबंध नहीं है और वे पिछली चार पीढ़ियों से उत्तरी गोवा के कोठाम्बी गांव में रह रहे हैं। उन्होंने कहा, “मेरे दादा अपने बचपन के दौरान पोंडा (दक्षिण गोवा) के उंडीर गांव से यहां आए थे, जहां हमारे परिवार के कुछ सदस्य अभी भी रहते हैं। हमारा पैतृक स्थान उत्तरी गोवा के पेरनेम तालुका के पार्से में है।” उन्होंने कहा, “जब मेरे बेटे को 2008 में पहली बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए चुना गया था, तो हमें इसी तरह के एजेंडे का सामना करना पड़ा था। किसी ने जाकर (भाजपा नेता) मनोहर पर्रिकर को बताया कि प्रमोद सावंत बाहरी हैं।” उन्होंने अपने बेटे को प्रशासनिक कौशल का प्रशिक्षण देने के लिए पर्रिकर की सराहना की। डॉक्टर और उत्तरी गोवा के संखालिम से तीन बार विधायक रहे प्रमोद सावंत ने पहली बार 2012 में राज्य विधानसभा चुनाव जीता था। उन्होंने पहली बार 2019 में तत्कालीन सीएम पर्रिकर के निधन के बाद मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। सावंत ने राज्य विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत के बाद 2022 में मुख्यमंत्री के रूप में अपना दूसरा कार्यकाल शुरू किया।
सीएम प्रमोद सावंत के पिता बोले- मेरे परिवार को ‘बाहरी’ कहना कोई नई बात नहीं, अब फर्क नहीं पड़ता
102