महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने अपने गृह जिले ठाणे के प्रवास के दौरान संवेदनशीलता और सहानुभूति का परिचय दिया। उन्होंने उनकी बैठक के दौरान उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के दौरान जख्मी महिला पुलिसकर्मी को देखते ही तुरंत निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा। घायल महिला पुलिसकर्मी की ड्यूटी कल ठाणे के कलेक्टर कार्यालय में लगी थी। शिंदे ने बुधवार को यहीं विशेष बैठक रखी थी। बैठक के बाद वे वहां से जा रहे थे, तभी भीड़ में यह पुलिसकर्मी चोटिल हो गई थी। जैसे ही शिंदे की नजर उस पर पड़ी, उन्होंने उसे इलाज के लिए ठाणे के एक निजी अस्पताल में भेजा। ठाणे के कलेक्टर कार्यालय में हुई विशेष बैठक में सीएम शिंदे ने पंढरपुर में आषाढी एकादशी मेले की तैयारियों की समीक्षा की। यहां भगवान विट्ठल के दर्शन के लिए देशभर के भक्त पहुंचते हैं। आषाढी एकादशी 10 जुलाई को है। यहां आने वाले भक्तों को वारकरी कहा जाता है। बैठक में सीएम शिंदे ने पंढरपुर जाने वाले भक्तों के वाहनों का टोल टैक्स नहीं वसूलने का निर्देश दिया। उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि वे वारकरियों के वाहनों पर स्टिकर लगवाएं और उनका स्थानीय पुलिस में पंजीयन कराएं।
सीएम शिंदे ने दिखाई संवेदनशीलता, जख्मी महिला पुलिसकर्मी को देखते ही भेजा अस्पताल
326