#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

सीता के किरदार में समीक्षा ने सबको चौंकाया, दर्शकों की बदलती पसंद ने दी प्रयोग की हिम्मत

140
देश के सबसे बड़े रंगस्थल नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) में बीते दो दिन बहुत ही भक्तिपूर्ण रहे। कभी बी आर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में दुर्योधन बनकर चर्चित हुए अभिनेता पुनीत इस्सर ने अब खुद रामायण पर एक ब्रॉडवे शो बनाया है। और, इस शो में सीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री समीक्षा भटनागर के फोन की घंटियां सोमवार सुबह से बंद होने का नाम नहीं ले रही हैं। वह कहती हैं, ‘इतनी तारीफ पाकर मैं खुद भी आश्चर्यचकित हूं। मुझे लगता है कि सीता के चरित्र की सादगी और इसकी सौम्यता की कसौटी पर दर्शकों ने मुझे खरा पाया और तभी वे मुझे इतना प्यार दे रहे हैं।’ बीता साल समीक्षा भटनागर के लिए यादगार साल रहा है। वह कहती हैं, ‘कोरोना संक्रमण काल ने बहुत सारी चीजें बदल दी हैं। लोग अब कहानियों की तलाश में हैं। सितारे अब उनको वही भा रहे हैं जो अच्छी कहानियां ला रहे हैं। मैंने भी इसी तरफ अपना ध्यान लगाया और दर्शकों की बदलती अभिरुचियों का अध्ययन करते हुए अपने किरदारों के साथ प्रयोग करने की शुरुआत की। दर्शकों की इस नई पसंद ने मुझे भी प्रयोग करने की हिम्मत और हौसला दिया है।’ अभिनय में नए नए प्रयोगों को मिल रहे अच्छे प्रतिसाद की वजह वह बीते दो तीन साल में लोगों के भीतर आए बदलाव के साथ साथ अपने लचीलेपन को भी मानती हैं। समीक्षा कहती हैं, ‘पूरी दुनिया अब एक नए तरीके से व्यहार कर रही है। किसी खास बात पर अड़े रहने का समय नहीं है। अपने हुनर को लगातार तराशते रहने के साथ साथ मैंने खुद को इस लिहाज से भी बदला है कि चुनौतियों के अनुसार व्यक्तित्व में लचक आनी जरूरी है। इसका फायदा भी मुझे मिला। ‘धूप छांव’ और ‘अंत द एंड’ जैसी कथा प्रधान फिल्मों में लोगों ने मुझे देखा और सराहा। और, इसी की अगली कड़ी है ये नाटक, ‘जय श्री राम रामायण’ जिसमें मैं सीता का किरदार निभा रही हूं।’
विंदू दारा सिंह, समीक्षा भटनागर

सीता का किरदार निभाना और वह भी हजारों दर्शकों के समक्ष सजीव, बहुत चुनौती भरा रहा होगा? ये पूछने पर समीक्षा के चेहरे का तेज और बढ़ जाता है। वह मुस्कुराते हुए कहती हैं, ‘रंगमंच पर कोई भी चरित्र निभाना चुनौती भरा ही होता है। यहां आपको रीटेक का मौका नहीं मिलता। हफ्तों, महीनों की तैयारी के बाद कलाकार किसी नाटक को करने के लिए तैयार हो पाते हैं और, अगर कहानी मर्यादा पुरुषोत्तम राम की हो तो फिर तो आप समझ सकते हैं कि इसमें कितनी तैयारी और कितनी सावधानी की जरूरत है।’ ‘जय श्री राम रामायण’ में सीता का किरदार निभाने के लिए समीक्षा को अपने बचपन की सीखों और घर परिवार के माहौल का भी बहुत फायदा मिला। वह बताती हैं, ‘नाटक ‘जय श्री राम रामायण’ के बारे में ऐसे कुछ बता पाना बहुत मुश्किल है क्योंकि ये लार्जर दैन लाइफ तरीके से रंगमंच पर प्रस्तुत किया जाता है। सेट पर विशाल स्क्रीन्स लगाए जाते हैं जिन पर कथा वस्तु के अनुसार वातावरण बिल्कुल सजीव दिखता है। मैं उत्तराखंड से हूं तो प्रकृति के बीच में आते ही मेरा उत्साह दोगुना हो जाता है। मेरा बचपन मेरे अभिनय की सबसे बड़ी पाठशाला रही है। बचपन में सुनी धार्मिक और पाराणिक कहानियां अब मुझे ये नाटक करने में मददगार हो रही हैं।’ हाल ही में प्रतीक्षा को एमएक्स प्लेयर पर प्रसारित वेब सीरीज ‘धारावी बैंक’ में भी एक अहम किरदार में देखा गया। इसके अलावा हंगामा प्ले पर प्रसारित सीरीज ‘तेरा छलावा’ में भी उनके अभिनय को लोगों ने सराहा। समीक्षा कहती हैं, ‘किसी भी कलाकार के लिए दर्शकों की तारीफ ही उसका सबसे बड़ा पुरस्कार है और इन दोनों सीरीज के नतीजे काफी उत्साहवर्धक रहे। लोगों ने इन सीरीज में मेरे किरदारों की भावनाओं को समझा और उन्हें लगा कि ये संघर्ष किसी का भी हो सकता है। मैं अपने करियर को मिली इस नई दिशा से काफी खुश हूं।’ अब ‘धारावी बैंक’ के अगले सीजन की भी प्रतीक्षा दर्शकों ने शुरू कर दी है। इसके अलावा समीक्षा दो और वेब सीरीज ‘इत्तेफाक’ और ‘ऑनलाइन 24×7’ में भी नजर आने वाली हैं। इसके अलावा उनकी आने वाली फिल्मों में ‘जयपुर ट्रायल’, ‘पशुपति’ और ‘बूंद’ भी शामिल हैं। वह कहती हैं, ‘मुझे सबसे अधिक संतोष इस बात का है कि इन सारी सीरीज और फिल्मों में मेरे किरदार अलग अलग है। एक कलाकार के नाते मुझे लगातार अपना अभिनय निखारने का मौका इन सब किरदारों के जरिये मिल रहा है। और, दर्शकों की बदली पसंद ने मुझे अभिनय का एक नया आसमान उड़ान भरने के लिए दे दिया है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *