कॉर्डेलिया ड्रग केस मामले में सीबीआई ने आरोपी सैम डिसूजा से पूछताछ की। दरअसल, सैम पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान से कथित तौर पर रिश्वत मांगने का आरोप है। अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ने आरोपी सैनविल उर्फ सैम डिसूजा से 2021 के कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग मामले में पूछताछ की। आरोप है कि सैम ने आर्यन खान को नहीं फंसाने के लिए शाहरुख से कथित तौर पर 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी। उन्होंने कहा कि एजेंसी ने पिछले सप्ताह डिसूजा को दिल्ली कार्यालय में पूछताछ के लिए पेश होने के लिए तीसरा नोटिस दिया था। सीबीआई के जरिए 12 मई को दर्ज किए गए मामले में उनसे अभी तक पूछताछ नहीं की गई है। सीबीआई की प्राथमिकी में सैम को आरोपी नंबर पांच के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। सैम के वकील पंकज जाधव ने बताया कि सीबीआई ने उन्हें पूछताछ के लिए पेश होने के लिए 16 जून को नोटिस जारी किया था। वह 20 जून को दिल्ली में अधिकारी के समक्ष पेश हुए।
सीबीआई ने आरोपी सैम डिसूजा से की पूछताछ, शाहरुख खान से 25 करोड़ की रिश्वत लेने का है आरोप
85