#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

सीबीआई ने आरोपी सैम डिसूजा से की पूछताछ, शाहरुख खान से 25 करोड़ की रिश्वत लेने का है आरोप

85

कॉर्डेलिया ड्रग केस मामले में सीबीआई ने आरोपी सैम डिसूजा से पूछताछ की। दरअसल, सैम पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान से कथित तौर पर रिश्वत मांगने का आरोप है। अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ने आरोपी सैनविल उर्फ सैम डिसूजा से 2021 के कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग मामले में पूछताछ की। आरोप है कि सैम ने आर्यन खान को नहीं फंसाने के लिए शाहरुख से कथित तौर पर 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी। उन्होंने कहा कि एजेंसी ने पिछले सप्ताह डिसूजा को दिल्ली कार्यालय में पूछताछ के लिए पेश होने के लिए तीसरा नोटिस दिया था। सीबीआई के जरिए 12 मई को दर्ज किए गए मामले में उनसे अभी तक पूछताछ नहीं की गई है। सीबीआई की प्राथमिकी में सैम को आरोपी नंबर पांच के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। सैम के वकील पंकज जाधव ने बताया कि सीबीआई ने उन्हें पूछताछ के लिए पेश होने के लिए 16 जून को नोटिस जारी किया था। वह 20 जून को दिल्ली में अधिकारी के समक्ष पेश हुए।

CBI questions Sam DSouza in Cordelia drug bust case who accused of taking 25 crores bribe from Shah Rukh Khan
मुंबई में विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष अग्रिम जमानत की मांग करने वाली उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी। मामले के मुख्य आरोपी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को बॉम्बे हाई कोर्ट ने 23 जून तक के लिए अंतरिम संरक्षण प्रदान किया है। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि सैम ने मामले में आर्यन की मदद करने के लिए शाहरुख के प्रबंधक और गवाह केपी गोसावी के बीच एक सौदा किया था।
कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर एनसीबी की छापेमारी के एक दिन बाद तीन अक्तूबर, 2021 को आर्यन खान को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। उन्हें 25 दिन जेल में बिताने के बाद 28 अक्तूबर, 2021 को बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमानत दे दी थी। इस बहुचर्चित मामले ने तब मोड़ ले लिया, जब 2021 में एक स्वतंत्र गवाह ने दावा किया कि आर्यन खान को छोड़ने के लिए एनसीबी के एक अधिकारी और गवाह गोसावी सहित अन्य व्यक्तियों के जरिए 25 करोड़ रुपये की मांग की गई थी। मृतक प्रभाकर सेल ने बताया था कि उन्होंने गवाह गोसावी को फोन पर सैम को आर्यन खान को दो अक्तूबर, 2021 के बाद एनसीबी कार्यालय में लाए जाने के बाद 25 करोड़ रुपये की मांग के बारे में बताते हुए सुना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *