भारतीय टीम को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तान और जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में हिटमैन के खेलने पर संशय है। ऐसे में भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सीरीज के लिए एक नया कप्तान नियुक्त करने की मांग की, जिसका ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच ने विरोध किया। अब इस मुद्दे पर रितिका सजदेह की भी प्रतिक्रिया आई है। दरअसल, भारत को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा था। भारत अपने घर में दो या इससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में दूसरी बार क्लीन स्वीप हुआ। इससे पहले फरवरी 2000 में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दो मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया था। वहीं, भारत अपने घर में तीन या इससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में पहली बार क्लीन स्वीप हुआ।
सुनील गावस्कर के इस बयान पर रोहित की पत्नी रितीका का जवाब, एरॉन फिंच को किया सैल्यूट
5