#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

सूर्यकुमार को क्यों सौंपी गई टीम इंडिया की कमान? हार्दिक पांड्या को लेकर इस रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

92

भारत और श्रीलंका के बीच इस महीने के अंत में शुरू होने वाली टी20 और वनडे सीरीज भारतीय क्रिकेट के नए अध्याय की शुरुआत करेगी। नए मुख्य कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में टीम और अधिक उपलब्धियां हासिल करने के मिशन पर उतरेगी। हालांकि, इस सीरीज के लिए भारत की टी20 टीम में कई बड़े बदलाव हुए हैं। टी20 विश्व कप 2024 की जीत के बाद और रोहित शर्मा के प्रारूप से संन्यास लेने के बाद, यह माना जा रहा था कि नामित उप-कप्तान हार्दिक पांड्या को कप्तान के रूप में पदोन्नत किया जाएगा। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। चयनकर्ताओं ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए सूर्या को कप्तान बनाया। अब इस बारे में काफी चर्चा हो रही है कि हार्दिक को कप्तान क्यों नहीं बनाया गया। इसको लेकर इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि खिलाड़ियों के मन में हार्दिक को लेकर असहजता की भावना ने सूर्यकुमार को कप्तान बनाने में मदद की। हार्दिक को उपकप्तान तक नहीं रखा गया है। शुभमन गिल वनडे और टी20 दोनों सीरीज में उपकप्तान होंगे। ऐसा माना जा रहा था कि पांड्या की फिटनेस काफी हद तक कप्तानी से हटाने के पीछे के कारण हो सकती है। हालांकि, अब इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि खिलाड़ियों के विश्वास के कारण वोट सूर्यकुमार के पक्ष में गया। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीसीसीआई को जो ‘फीडबैक’ मिला, वह यह है कि खिलाड़ियों ने पांड्या की तुलना में यादव पर अधिक भरोसा किया और उनके अंदर खेलने को लेकर सहज थे। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दो दिनों में कई घंटों तक चली चयन बैठक किसी भी अन्य बैठक के विपरीत थी, क्योंकि गर्म बहस और विचारों में मतभेद थे। उन खिलाड़ियों को कॉल किए गए, जो चयनकर्ताओं के दीर्घकालिक योजनाओं में शामिल थे। रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि सूर्यकुमार के मानव प्रबंधन कौशल ने बीसीसीआई चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। जब ईशान किशन पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे के बीच में भारत की टीम छोड़ने वाले थे, तो ऐसा कहा जाता है कि सूर्यकुमार ने उन्हें वापस रहने के लिए मनाने की कोशिश की थी। बताया जाता है कि उन्होंने मौकों का फायदा उठाने के लिए फ्रिंज खिलाड़ियों से बात की है। एक अन्य विचारधारा यह भी है कि सूर्यकुमार की बातचीत करने की शैली रोहित की तरह है और खिलाड़ी उनसे बात करने में सहज रहते हैं। उन्हें हार्दिक पर तरजीह देने के पीछे यह भी कारण बताया जा रहा है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में ऐतिहासिक अंतिम ओवर फेंकने वाली टी20 विश्व कप विजेता टीम के उप कप्तान हार्दिक को अगरकर और गंभीर ने मंगलवार को अपने फैसले के बारे में सूचित किया था।

Report Says Players Trust Saw Suryakumar Yadav Pip Hardik Pandya For T20I Captaincy, BCCI Meeting IND vs SL
हार्दिक अपनी चोट से पहले पिछले साल 50 ओवर के विश्व कप में उप-कप्तान भी थे। हालांकि, अब शुभमन गिल को दोनों प्रारूपों में उप कप्तान नियुक्त किया गया है जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि चयन समिति और गंभीर नेतृत्व विकल्प के रूप में हार्दिक से आगे के बारे में सोचना चाहते हैं। हार्दिक का लगातार चोटिल होना भी उनके खिलाफ गया। उन्होंने एक जनवरी, 2022 से भारत के लिए कुल 79 में से 46 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं। वहीं, इस अवधि में सूर्यकुमार केवल कुछ मैच नहीं खेले थे। वह भी इस वजह से कि उनकी स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी हुई थी। सूर्या ने पिछले साल नवंबर में टी20 सीरीज में कप्तानी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराने में मदद की थी और फिर दक्षिण अफ्रीका में 1-1 से ड्रॉ खेला था।