कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी अभिनीत सत्यप्रेम की कथा, ईद के मौके पर 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और यह बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म एक रोमांटिक गाथा और पारिवारिक मनोरंजन का वादा करती है, और यह निश्चित रूप से जनता का उत्साह बढ़ाने में कामयाब रही है। सत्यप्रेम की कथा की कहानी मूल रूप से कार्तिक के चरित्र के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक कुंवारा है और उस महिला के लिए खुद को बचा रही है जिससे वह शादी करेगी। हालांकि, जब वह अपने जीवन के प्यार कथा जिसका किरदार कियारा ने निभाया है से शादी कर लेता है तो चीजें अलग हो जाती हैं और यहीं से असली कहानी शुरू होती है।
सेंसर बोर्ड के कहने के बाद मेकर्स ने फिल्म में किए बदलाव, विवादित डायलॉग पर जताई थी आपत्ति
115