#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

सेंसर बोर्ड के कहने के बाद मेकर्स ने फिल्म में किए बदलाव, विवादित डायलॉग पर जताई थी आपत्ति

115

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी अभिनीत सत्यप्रेम की कथा, ईद के मौके पर 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और यह बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म एक रोमांटिक गाथा और पारिवारिक मनोरंजन का वादा करती है, और यह निश्चित रूप से जनता का उत्साह बढ़ाने में कामयाब रही है। सत्यप्रेम की कथा की कहानी मूल रूप से कार्तिक के चरित्र के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक कुंवारा है और उस महिला के लिए खुद को बचा रही है जिससे वह शादी करेगी। हालांकि, जब वह अपने जीवन के प्यार कथा जिसका किरदार कियारा ने निभाया है से शादी कर लेता है तो चीजें अलग हो जाती हैं और यहीं से असली कहानी शुरू होती है।

CBFC asks satyaprem ki katha makers to removed ghapa ghap word which were allowed in sanju film are now change
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सत्यप्रेम की कथा के सिनेमाघरों में आने से पहले, इसे हर दूसरी फिल्म की तरह सेंसर बोर्ड द्वारा स्कैन किया गया था, और कुछ बदलाव और कट की मांग की गई थी। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) उर्फ, सेंसर बोर्ड ने कथित तौर पर सत्यप्रेम की कथा के निर्माताओं से फिल्म में कुल सात बदलाव करने के लिए कहा था। जिसमें डायलॉग ‘घपा घप’ भी शामिल था। सेंसर बोर्ड ने इस शब्द को म्यूट करने के लिए कहा था। ‘घपा घप’ शब्द पहली बार रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म संजू में विक्की कौशल के किरदार द्वारा प्रसिद्ध हुआ था, जो संजय दत्त की बायोपिक थी। फिल्म में संभोग के संदर्भ में ‘घपा घप’ शब्द का प्रयोग कई बार किया गया। सत्यप्रेम की कथा में सीबीएफसी द्वारा जिन अन्य बदलावों की मांग की गई थी, उनमें ‘गुज्जू पटाखा’ गाने से ‘चेलियां’ शब्द को हटाना था और अब इसे बदलकर ‘राधे की सहेलियां’ कर दिया गया। फिल्म में ‘डर्टी माइंड’ शब्द को भी म्यूट कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *