अक्षय कुमार और इमरान हाशमी जल्द ही फिल्म ‘सेल्फी’ में नजर आएंगे। इन दिनों दोनों सितारे इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में दोनों सितारों ने आज मुंबई मेट्रो का सफर किया। अचानक खिलाड़ी कुमार और इमरान हाशमी को अपने बीच पाकर यात्री हैरान रह गए। इस दौरान दोनों सितारों ने मेट्रो में डांस भी किया। मेट्रो की सवारी करते हुए दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अक्षय और इमरान हाशमी फिल्म ‘सेल्फी’ के प्रमोशन में कोई कसर नहीं रखना चाहते। हाल ही में दोनों को मुंबई मेट्रो में स्पॉट किया गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि इमरान हाशमी और अक्षय कुमार भागते हुए मुंबई मेट्रो पहुंचते हैं। एक ओर जहां अक्षय स्पोर्ट्स आउटफिट में नजर आ रहे हैं। वहीं, इमरान हाशमी जींस, टी-शर्ट और जैकेट में नजर आए। अक्षय और इमरान मास्क लगाते हुए चुपचाप मेट्रो में एंट्री लेते हैं। पहले आसपास मौजूद लोगों को भनक तक नहीं होती कि उनके बीच बॉलीवुड के दो स्टार्स मौजूद हैं। लेकिन, जैसे ही फैंस को पता चलता है तो सभी सुपस्टार्स के साथ सेल्फी लेने टूट पड़े। मेट्रो में सवारी करते हुए अक्षय कुमार और इमरान हाशमी ने फैंस के साथ मुलाकात की और उनके साथ ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ गाने पर डांस भी किया। अक्षय और इमरान को साथ में मेट्रो के अंदर डांस करते हुए देखना हर किसी के लिए बड़ा सरप्राइज था। दोनों स्टार्स को पास खड़ा देखकर उनके संग सेल्फी लेने वालों की लाइन लग गई। अक्षय कुमार अपनी फिल्मों का प्रमोशन अलग अंदाज में करने के लिए जाने जाते हैं। इस बार उन्होंने यह तरीका चुना। बता दें कि फिल्म ‘सेल्फी’ 24 फरवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो काफी पसंद किया गया। फिल्म में अक्षय कुमार जहां सुपरस्टार हैं, वहीं इमरान हाशमी एक जबरा फैन के रोल में नजर आएंगे। देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म सिनेमाघरों में क्या जादू दिखाती है।
‘सेल्फी’ के प्रचार के लिए अक्षय कुमार-इमरान ने की मेट्रो की सवारी, यात्रियों के साथ लगाए ठुमके
106