
पिछले 30 साल में इस साल गोल्ड की सबसे खराब शुरुआत हुई के बाद अब सोने ने रफ्तार पकड़ ली है और इसकी कीमत ऐसे ही बढ़ती रही तो जल्द यह पिछला रिकॉर्ड (56254 रुपये प्रति 10 ग्राम) भी तोड़ देगा। कोरोना की दूसरी लहर के बीच इस हफ्ते सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का भाव 796 रुपये तक चढ़ गया।। वहीं, चांदी 885 रुपये महंगी हो गई। अगर मई में अब तक की बात करें तो अप्रैल की तुलना में सोना 1762 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो चुका है, जबकि चांदी के रेट में 3445 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है। बता दें इधर डेढ़ महीने में आई तेजी के बाद इस साल अब तक सोना महज 1649 रुपये तक ही सस्ता रह गया है। इसके उलट चांदी 3445 रुपये महंगी हुई है। सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का भाव पिछले साल के ऑल टाइम हाई से 7701 रुपये तक गिर चुका है। वहीं पिछले साल के अपने उच्च भाव से चांदी 4467 रुपये तक सस्ती चुकी है।
आगे इतना हो सकता है भाव केडिया कमोडिटिज के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक कम रेट होने की वजह से लोअर लेबल पर खरीदारी बढ़ रही है। अगर इस वजह से सोने के रेट में उछाल आया था। यह 49500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं चांदी 68000 से 72000 के बीच रह सकती है।
купить оружие без документов Малгобек