सोनू निगम के साथ मुंबई के म्यूजिक इवेंट में सेल्फी लेने के दौरान विवाद हो गया। सिंगर के साथ स्टेज से नीचे उतरते हुए धक्कामुक्की में उनकी करीबी को चोट लगी, तो विधायक प्रकाश फाटेरपेकर के बेटे स्वप्निल पर एफआईआर दर्ज हो गई है। चेंबूर पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए बुलाएगी। स्वप्निल पर सोनू निगम और उनके दोस्तों के साथ मारपीट करने का आरोप है। वहीं, अब इस मामले में चेंबूर फेस्टिवल को आयोजित करने वाले विधायक की बेटी और स्वप्निल की बहन सुप्रदा फाटेरपेकर का बयान सामने आया है। उन्होंने पूरे मामले पर सफाई दी है। सुप्रदा फाटेरपेकर ने एनएआई से बातचीत में कहा कि ऐसा जल्दबाजी में हुआ है और उनके भाई का किसी को चोट पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। उन्होंने कहा, ‘मेरा भाई सोनू निगम के साथ एक सेल्फी क्लिक करना चाहता था और जब वह ऐसा कर रहा था, तो उसका और सोनू निगम के बॉडीगार्ड के बीच विवाद हो गया। यह बस एक फैन मोमेंट था जो गलत हो गया। हमने बाद में सोनू निगम से भी माफी भी मांगी।’ वहीं, इससे पहले देर रात सुप्रदा फाटेरपेकर ने कई सारे ट्वीट कर इस घटना पर सफाई पेश की थी। उन्होंने लिखा, ‘चेंबूर महोत्सव के आयोजक के रूप में मैं चेंबूर महोत्सव 2023 के अंत में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में कुछ तथ्यों पर प्रकाश डालना चाहती हूं। सोनू निगम को कार्यक्रम खत्म होने के बाद जल्दबाजी में मंच से उतारा जा रहा था। मेरा भाई उनके साथ एक सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था। हंगामे के चलते वहां भगदड़ मच गई। जो व्यक्ति गिर गया उसे जेन अस्पताल ले जाया गया और जांच के बाद छुट्टी दे दी गई।’ इसके आगे उन्होंने लिखा, ‘सोनू निगम स्वस्थ हैं। संस्था की टीम की ओर से हमने आधिकारिक तौर पर सोनू सर और उनकी टीम से इस घटना के लिए माफी मांगी है। कृपया किसी भी आधारहीन अफवाहों और मामले का राजनीतिकरण करने की कोशिश करने वालों पर विश्वास न करें।’ बता दें कि इस हमले में सोनू निगम को बचाते हुए उनके करीबी रब्बानी सीढ़ियों से नीचे गिर गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। सोनू निगम ने चेंबूर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है और स्वप्निल पर धक्कामुक्की का आरोप लगाया है। सिंगर ने अपने बयान में कहा कि 7 बजे चेंबूर में उनका शो शुरू हुआ और 10 बजे खत्म हुआ। जैसे ही वह स्टेज से उतरने लगे पीछे से एक लड़का आया और उन्हें पकड़ लिया, जिसके बाद धक्कामुक्की शुरू हो गई।
सोनू निगम के साथ हुई धक्कामुक्की पर स्वप्निल की बहन ने दी सफाई, बताई घटना की सच्चाई
112