सोनू सूद कोरोना काल में लोगों के लिए मसीहा बनकर उभरे थे। अभिनेता आज भी लाखों लोगों की मदद करते रहते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं हर वीकएंड पर उनके घर के बाहर जिला अस्पताल जैसा हाल रहता है। मदद मांगने वालों की लंबी-लंबी लाइनें लगी रहती हैं। अभिनेता भी उनके पास जाकर सभी से पूछकर मदद करते हैं। इसी कड़ी में सोनू सूद ने स्टूडेंट्स के लिए एक नई पहल की है। सोनू सूद आईएएस परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए फ्री कोचिंग शुरू करने जा रहे हैं। अभिनेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने इस बात की जानकारी दी है। सोनू सूद ने लिखा- चलो मिलकर नया भारत बनाते हैं। संभवम 22-23 की शुरुआत। आईएएस परीक्षा के लिए मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग। उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा, करनी है आईएएस की तैयारी, हम लेंगे आपकी जिम्मेदारी। बता दें कि इस फ्री कोचिंग के लिए छात्र सोनू सूद फाउंडेशन ग्रुप के लिंक पर जाकर उसपर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन के लिए फाउंडेशन द्वारा निर्धारित फीस देनी होगी। इस कोचिंग के जरिए चयनित होने वाले छात्रों को देश की टॉप सिविल सेवा संस्थानों में फ्री ऑनलाइन आईएएस कोचिंग दी जाएगी। इसके अलावा फाउंडेशन की ओर से छात्रों को स्कॉलरशिप भी दी जाएगी।
हाल ही में सोनू सूद को उनके एक फैन ने अभिनेता की खून से बनी पेंटिंग गिफ्ट में दी थी। सोनू सूद ने वह पेंटिंग ले ली, लेकिन फैन को एक नसीहत भी दी। उन्होंने कहा- खून दान करो मेरे भाई, खून से मेरी पेंटिंग बनाकर व्यर्थ नहीं। साथ ही उन्होंने सोनू सूद का आभार भी जताया।